ETV Bharat / city

AKTU में बीटेक छात्राओं को सुनहरा मौका, प्लेसमेंट टेस्ट में शामिल हुईं 512 छात्राएं - Opportunity to girl students in Lucknow University

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (APJ Abdul Kalam Technical University) ने छात्राओं को आगे बढ़ने का अवसर दिया है. शुक्रवार को विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से दो दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन पांच सौ से ज्यादा बीटेक छात्राओं ने ऑनलाइन कोडिंग टेस्ट दिया.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 2:45 PM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (APJ Abdul Kalam Technical University) ने छात्राओं को आगे बढ़ने का अवसर दिया है. शुक्रवार को विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से दो दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन 512 बीटेक छात्राओं ने ऑनलाइन कोडिंग टेस्ट दिया. इसमें 50 छात्राएं इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्टेड हुईं. इन छात्राओं को अभी तीन इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा. अंतिम रूप से चयनित छात्राओं को मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी गेन साइट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में एसो. सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर 15 लाख रूपए सालाना के आकर्षक पैकेज पर काम करने का मौका मिलेगा.

खास बात ये है कि इंटरव्यू के बाद छात्राओं को दूसरे दिन ही कंपनी की ओर से ऑफर लेटर भी दे दिया जाएगा. वहीं, इस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए प्रदेश के लगभग हर जिले से छात्राएं आई. कैंपस प्लेसमेंट के उद्घाटन के मौके पर कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. उन्हें अवसर उपलब्ध कराने की जरूरत है. विश्वविद्यालय छात्राओं को अवसर देने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कंपनी के अधिकारियों का आभार जताया.

कुलसचिव सचिन सिंह ने कहा कि अपने आप में यह प्लेसमेंट बेहद अनोखा और शानदार है. इससे न केवल महिला शक्ति को बल मिलेगा बल्कि उनमें आगे बढ़ने की प्रतिस्पर्धा की भावना भी आएगी. इससे प्रदेश में एक अच्छा माहौल बनने के साथ ही सकारात्मक संदेश जाएगा. डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो. अरूणिमा वर्मा ने दो दिनों के इस प्लेसमेंट की रूपरेखा प्रस्तुत की. संचालन प्रतिभा शुक्ला ने किया. कंपनी के अधिकारियों का स्वागत उपकुलसचिव डॉ. आरके सिंह ने किया. वहीं, कंपनी की एचआर हेड रश्मि सिंह और टेक्निकल हेड आंचल सचदेवा के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम प्लेसमेंट की पूरी प्रक्रिया करा रही है.

यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के चेतन दत्ता दबाएंगे ट्विन टावर को ध्वस्त करने का बटन, छह लोगों की टीम मौके पर रहेगी मौजूद

बीटेक छात्राओं के लिए आयोजित किए गए इस कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए लखनऊ सहित प्रदेश भर से इंजीनियरिंग की करीब 1700 छात्राओं ने पंजीकरण कराया था. इसमें से 512 छात्राओं ने गुरूवार को ऑनलाइन कोडिंग टेस्ट दिया. कोडिंग टेस्ट में पहले चरण के इंटरव्यू के लिए 50 छात्राएं शॉर्टलिस्टेड हुईं.

गेन साइट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एक मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी है. कंपनी अपने लिए बेहतरीन एसो. सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तलाश कर रही है. इसी तलाश को पूरा करने के लिए कंपनी विश्वविद्यालय में ड्राइव का आयोजन कर रही है. इस दौरान अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थी को कंपनी 15 लाख रूपये सालाना पैकेज देगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में अब फ्री नहीं मिलेगा राशन, पहले की तरह देना होगा पैसा

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (APJ Abdul Kalam Technical University) ने छात्राओं को आगे बढ़ने का अवसर दिया है. शुक्रवार को विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से दो दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन 512 बीटेक छात्राओं ने ऑनलाइन कोडिंग टेस्ट दिया. इसमें 50 छात्राएं इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्टेड हुईं. इन छात्राओं को अभी तीन इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा. अंतिम रूप से चयनित छात्राओं को मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी गेन साइट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में एसो. सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर 15 लाख रूपए सालाना के आकर्षक पैकेज पर काम करने का मौका मिलेगा.

खास बात ये है कि इंटरव्यू के बाद छात्राओं को दूसरे दिन ही कंपनी की ओर से ऑफर लेटर भी दे दिया जाएगा. वहीं, इस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए प्रदेश के लगभग हर जिले से छात्राएं आई. कैंपस प्लेसमेंट के उद्घाटन के मौके पर कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. उन्हें अवसर उपलब्ध कराने की जरूरत है. विश्वविद्यालय छात्राओं को अवसर देने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कंपनी के अधिकारियों का आभार जताया.

कुलसचिव सचिन सिंह ने कहा कि अपने आप में यह प्लेसमेंट बेहद अनोखा और शानदार है. इससे न केवल महिला शक्ति को बल मिलेगा बल्कि उनमें आगे बढ़ने की प्रतिस्पर्धा की भावना भी आएगी. इससे प्रदेश में एक अच्छा माहौल बनने के साथ ही सकारात्मक संदेश जाएगा. डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो. अरूणिमा वर्मा ने दो दिनों के इस प्लेसमेंट की रूपरेखा प्रस्तुत की. संचालन प्रतिभा शुक्ला ने किया. कंपनी के अधिकारियों का स्वागत उपकुलसचिव डॉ. आरके सिंह ने किया. वहीं, कंपनी की एचआर हेड रश्मि सिंह और टेक्निकल हेड आंचल सचदेवा के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम प्लेसमेंट की पूरी प्रक्रिया करा रही है.

यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के चेतन दत्ता दबाएंगे ट्विन टावर को ध्वस्त करने का बटन, छह लोगों की टीम मौके पर रहेगी मौजूद

बीटेक छात्राओं के लिए आयोजित किए गए इस कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए लखनऊ सहित प्रदेश भर से इंजीनियरिंग की करीब 1700 छात्राओं ने पंजीकरण कराया था. इसमें से 512 छात्राओं ने गुरूवार को ऑनलाइन कोडिंग टेस्ट दिया. कोडिंग टेस्ट में पहले चरण के इंटरव्यू के लिए 50 छात्राएं शॉर्टलिस्टेड हुईं.

गेन साइट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एक मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी है. कंपनी अपने लिए बेहतरीन एसो. सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तलाश कर रही है. इसी तलाश को पूरा करने के लिए कंपनी विश्वविद्यालय में ड्राइव का आयोजन कर रही है. इस दौरान अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थी को कंपनी 15 लाख रूपये सालाना पैकेज देगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में अब फ्री नहीं मिलेगा राशन, पहले की तरह देना होगा पैसा

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.