ETV Bharat / city

यूपी के 14 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से जवाब-तलब, फील्ड में न निकलना पड़ा भारी - अधिकारियों को फटकार समाचार

उत्तर प्रदेश के 14 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है. वहीं महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी
बेसिक शिक्षा अधिकारी
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 2:57 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 14 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है. इन अधिकारियों के फील्ड पर ना निकलने के कारण जवाब-तलब किया गया है. वहीं महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिला एवं ब्लॉक स्तरीय निरीक्षण 10 फ़ीसदी से भी कम होने के चलते यह कार्रवाई की गई है.


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लिए हर महीने 20 स्कूलों के निरीक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस सूची में औरैया, अलीगढ़, बाराबंकी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, कानपुर देहात, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, नोएडा, प्रयागराज, उन्नाव, सीतापुर, श्रावस्ती के नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : सरकारी स्कूलों के 3.5 लाख शिक्षक आधार सत्यापन में उलझे, डाटा फीडिंग में छूट रहे पसीने

बता दें, शासन की तरफ से सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए गये. इसके तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है कि वह निरीक्षण करने के बाद उसकी आख्या विभाग को उपलब्ध कराये. बीते दिनों सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की तरफ से उपलब्ध कराई गई सूचना की समीक्षा की गई तो सब तस्वीर उलट नजर आई. ऐसे में अधिकारियों को फटकार लगाते हुए नियमित रूप से निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए गए.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 14 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है. इन अधिकारियों के फील्ड पर ना निकलने के कारण जवाब-तलब किया गया है. वहीं महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिला एवं ब्लॉक स्तरीय निरीक्षण 10 फ़ीसदी से भी कम होने के चलते यह कार्रवाई की गई है.


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लिए हर महीने 20 स्कूलों के निरीक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस सूची में औरैया, अलीगढ़, बाराबंकी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, कानपुर देहात, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, नोएडा, प्रयागराज, उन्नाव, सीतापुर, श्रावस्ती के नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : सरकारी स्कूलों के 3.5 लाख शिक्षक आधार सत्यापन में उलझे, डाटा फीडिंग में छूट रहे पसीने

बता दें, शासन की तरफ से सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए गये. इसके तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है कि वह निरीक्षण करने के बाद उसकी आख्या विभाग को उपलब्ध कराये. बीते दिनों सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की तरफ से उपलब्ध कराई गई सूचना की समीक्षा की गई तो सब तस्वीर उलट नजर आई. ऐसे में अधिकारियों को फटकार लगाते हुए नियमित रूप से निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.