लखनऊ : विकास नगर थाना अंतर्गत स्थित पावर हाउस पर देर रात लाइट की कटौती होने से नाराज उपभोक्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. इसी बीच विकासनगर निवासी रिंकू और राहुल ने पावर हाउस पर मौजूद जेईई पारुल सिन्हा की पिटाई कर दी. इससे नाराज बिजली कर्मियों ने 20 मिनट तक विकासनगर की पावर सप्लाई को रोक दिया.
इसे लेकर हंगामा और भी बढ़ गया. इसी बीच स्थानीय लोगों ने विकास नगर पुलिस से शिकायत की. मौके पर पहुंचकर विकास नगर पुलिस ने लोगों को शांत कराया. वहीं, हंगामें के बीच मारपीट करने वाले दोनों पक्षों को थाने लाया गया. जेईई की पिटाई करने वाले आरोपी उपभोक्ता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.
इसे भी पढ़ेंः अखिलेश यादव बोले, अघोषित बिजली कटौती से प्रदेश की जनता झुलस रही
राजधानी लखनऊ में इन दिनों बढ़ती गर्मी के चलते लाइट की कटौती आम बात हो गई है. इससे लोगों को घंटों परेशान का सामना करना पड़ता है. इसे लेकर आए दिन उपभोक्ताओं और बिजली कर्मचारियों के बीच नोकझोंक होती रहती है. ऐसा ही मामला विकास नगर थाना अंतर्गत सामने आया है. देर रात विकास नगर थाना अंतर्गत जेईई और उपभोक्ताओं के बीच मारपीट हो गई जिसमें पावर हाउस के जेईई पारुल सिन्हा पुत्र स्वर्गीय अनिल सिन्हा निवासी विकास नगर को चोट आई.
इसके बाद हंगामा और बढ़ गया. इसे लेकर स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस स्टेशन विकासनगर को शिकायत की गई. इसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस स्टेशन में तहरीर मिलते ही देर रात करीब 3 बजे मुकदमा पंजीकृत किया गया. विकास नगर थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि देर रात विकास नगर स्थित बिजली उपकेंद्र पर उपभोक्ता और बिजली कर्मचारी के बीच मारपीट की सूचना मिली. इसका संज्ञान लेते हुए मौके से पुलिस टीम पहुंची. हंगामे को शांत कराया गया. वहीं, जेईई के तरफ से मारपीट करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई. इसका संज्ञान लेते हुए धारा 323, 427 ,504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप