लखनऊ: शुक्रवार को सीएम योगी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इसमें भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई बड़े नेता पहुंचे. वहीं विपक्ष के कई नेता शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे. गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खुद पूर्व मुख्यमंत्रियों को फोन करके आमंत्रित किया था.
इसके बावजूद समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव, बसपा अध्यक्ष मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह (Yogi Adityanath Oath) में नहीं पहुंचे. इनके अलावा उत्तर प्रदेश का कोई भी विपक्ष का बड़ा नेता शपथ ग्रहण समारोह में नजर नहीं आया.
-
नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है। शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है। शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 25, 2022नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है। शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 25, 2022
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा है कि नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है. शपथ सिर्फ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा करने की भी लेनी चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप