लखनऊ : दक्षिण भारत में बहुजन समाज पार्टी को विस्तार देने के लिए पार्टी की अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी दी है. बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद 27 अगस्त को चेन्नई में यूथ कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. उसके माध्यम से वह दक्षिण भारत में बहुजन समाज पार्टी से युवाओं को जोड़ने का काम करेंगे और अपनी पार्टी का विस्तार करेंगे.
2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में करारी हार का सामना करने वाली बहुजन समाज पार्टी ने दक्षिण भारत की तरफ अपने संगठन को मजबूत और संगठन का विस्तार करने की योजना बनाई है. सुप्रीमो मायावती अपने भतीजे के माध्यम से चेन्नई में 27 अगस्त को कांफ्रेंस के माध्यम से बसपा को मजबूत करने का काम करेंगी. यह पूरा अभियान जय भीम मॉडल पर आगे बढ़ाया जा रहा है. आकाश आनंद युवाओं के बीच दलित समाज की सामाजिक आर्थिक भागीदारी को लेकर चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें : विधानसभा में डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने बयां की CBI छापे की कहानी
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद के माध्यम से युवाओं में बसपा की पहुंच बढ़ाने को लेकर सक्रिय हो गई हैं और आकाश भी इस काम में जुट गए हैं. चेन्नई में 27 अगस्त को यूथ कांफ्रेंस के माध्यम से अपना काम आगे बढ़ाएंगे.
यह भी पढ़ें : दिल्ली की राजनीति में कौन हत्यारा, कौन झूठा, AAP और BJP में ट्वीट वार