ETV Bharat / city

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट की सुरक्षा होगी और मजबूत, ACS गृह ने दिए निर्देश

राजधानी के चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chaudhary Charan Singh International Airport) की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने व एयरपोर्ट को जोड़ने वाले मार्गों के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर मंगलवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने हाई लेवल बैठक की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 9:29 PM IST

लखनऊ : राजधानी के चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chaudhary Charan Singh International Airport) की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने व एयरपोर्ट को जोड़ने वाले मार्गों के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर मंगलवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने हाई लेवल बैठक की. बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह ने निर्देश दिए हैं कि एयरपोर्ट का सुरक्षा घेरा और भी मजबूत किया जाए. वहीं जो निर्माणाधीन मार्ग एयरपोर्ट से जुड़ते हैं उनका काम जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए, ताकि हवाई अड्डे पर आने जाने के लिए आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके.

लोकभवन के कमांड सेंटर में अपर मुख्य सचिव गृह व एरोड्रोम कमेटी के अध्यक्ष अवनीश अवस्थी ने बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को कानपुर रोड से जोड़ने वाली सड़क पर प्रकाश की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाये. साथ ही हवाई अड्डे पर तीसरे टर्मिनल के निर्माण को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए. उन्होंने हवाई अड्डे के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता व उसके लिए बजट का प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है.


बैठक में हवाई अड्डे पर आने वाली घरेलू व अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों के सम्बन्ध में चर्चा की गई. प्रदेश के प्रयागराज, जयपुर, देहरादून व भोपाल की एयर कनेक्टिविटी बढ़ाये जाने पर भी विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही हवाई अड्डे पर जहाजों के आवागमन की व्यवस्था कोविड काल के बाद पूर्व की भांति किये जाने पर भी विचार विमर्श किया गया.

यह भी पढ़ें : देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस हुई करोड़ों की कर्जदार, जानिए कितना लग रहा चार्ज

बैठक में जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार, विशेष सचिव गृह राकेश कुमार के अलावा एरोड्रोम कमेटी के सदस्य, सीआईएसएफ, एसआईटी, इंटेलिजेंस, पुलिस की सुरक्षा शाखा के अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : देश के 19 शहरों में से कोलकाता में दुष्कर्म के मामले सबसे कम

लखनऊ : राजधानी के चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chaudhary Charan Singh International Airport) की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने व एयरपोर्ट को जोड़ने वाले मार्गों के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर मंगलवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने हाई लेवल बैठक की. बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह ने निर्देश दिए हैं कि एयरपोर्ट का सुरक्षा घेरा और भी मजबूत किया जाए. वहीं जो निर्माणाधीन मार्ग एयरपोर्ट से जुड़ते हैं उनका काम जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए, ताकि हवाई अड्डे पर आने जाने के लिए आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके.

लोकभवन के कमांड सेंटर में अपर मुख्य सचिव गृह व एरोड्रोम कमेटी के अध्यक्ष अवनीश अवस्थी ने बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को कानपुर रोड से जोड़ने वाली सड़क पर प्रकाश की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाये. साथ ही हवाई अड्डे पर तीसरे टर्मिनल के निर्माण को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए. उन्होंने हवाई अड्डे के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता व उसके लिए बजट का प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है.


बैठक में हवाई अड्डे पर आने वाली घरेलू व अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों के सम्बन्ध में चर्चा की गई. प्रदेश के प्रयागराज, जयपुर, देहरादून व भोपाल की एयर कनेक्टिविटी बढ़ाये जाने पर भी विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही हवाई अड्डे पर जहाजों के आवागमन की व्यवस्था कोविड काल के बाद पूर्व की भांति किये जाने पर भी विचार विमर्श किया गया.

यह भी पढ़ें : देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस हुई करोड़ों की कर्जदार, जानिए कितना लग रहा चार्ज

बैठक में जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार, विशेष सचिव गृह राकेश कुमार के अलावा एरोड्रोम कमेटी के सदस्य, सीआईएसएफ, एसआईटी, इंटेलिजेंस, पुलिस की सुरक्षा शाखा के अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : देश के 19 शहरों में से कोलकाता में दुष्कर्म के मामले सबसे कम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.