ETV Bharat / city

LDA पर एक्शन, आवास विकास की कॉलोनियों के अवैध निर्माण को देखने वाला कोई नहीं - कमिश्नर अजय सिंह चौहान

लखनऊ विकास प्राधिकारण (lucknow development authority) पर एक तरफ तो दनादन एक्शन हो रहा है. लेकिन, आवास विकास की कॉलोनियों के अवैध निर्माण (Illegal construction in lucknow) को देखने वाला कोई नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 2:27 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकारण (lucknow development authority) में अवैध निर्माण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. लेकिन, आवास विकास की कॉलोनियों के अवैध निर्माण (LDA Illegal construction) पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. इन कॉलोनियों में शामिल इंदिरा नगर, राजाजीपुरम और विकास नगर में हर चौथे मकान को कॉम्पलेक्स बना दिया गया है.

अवैध बिल्डिंग बनाने वाले बिल्डर और आवास विकास परिषद के इंजीनियर, अफसर मिलकर सुनियोजित कॉलोनियों को कुरूप बना रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम लखनऊ आवास विकास परिषद (Housing Development Council in Lucknow) के आयुक्त कार्यालय पहुंची. लेकिन, टीम को इस मसले में कार्यालय में जबाव देने वाला कोई नहीं मिला. बल्कि कैमरामैन और संवाददाता के साथ बदसुलूकी करने का प्रयास सुरक्षाकर्मियों और स्टॉफ ने जरूर किया था. फिलहाल आवास विकास परिषद की कॉलोनियों में दो हजार के करीब अवैध निर्माण हो चुके हैं, मगर इन पर कार्रवाई के नाम पर केवल कागजों में खानापूर्ति की जा रही है.

जानकारी देते संवाददाता ऋषि मिश्र

लेवाना अग्निकांड के बाद आवास विकास परिषद की ओर किसी की नजर नहीं है. प्रशासन की ओर से सारी कार्रवाई लखनऊ विकास प्राधिकरण (lucknow development authority) और अन्य विभागों तक ही सीमित है. लेकिन, आवास विकास परिषद की लखनऊ में जो बड़ी कॉलोनियां हैं, उनमें जमकर अवैध निर्माण (LDA Illegal construction) किया गया है. इंदिरा नगर, वृंदावन कॉलोनी, राजाजीपुरम, आम्रपाली कॉलोनी और विकास नगर कॉलोनी में मुख्य मार्गों पर स्थित अधिकतर आवासों में व्यवसायिक निर्माण किए जा चुके हैं.

पढें- बिजनौर में सिपाही बना टीचर, ड्यूटी के बाद फ्री में गरीब बच्चों को देता है शिक्षा

अवैध निर्माण (LDA Illegal construction) में होटल, कॉम्पलेक्स, मैरिज हॉल और बड़े शोरूम शामिल हैं. अग्निशमन मानक से लेकर वैध निर्माण के सभी मानकों को यहां पर नहीं माना गया है. आवास विकास परिषद (Housing Development Council in Lucknow) के अभियंता केवल नोटिस काटकर बिल्डर के साथ गठजोड़ कर चुके हैं. कार्रवाई के नाम पर दिखावा भी इन कॉलोनियों में नहीं किया जा रहा है.

इस संबंध में पक्ष लेने के लिए जब ईटीवी भारत की टीम ने कमिश्नर अजय सिंह चौहान (Lucknow Commissioner Ajay Singh Chauhan) के कार्यालय में पहुंची तो यहां के सुरक्षाकर्मियों से लेकर उनके पीए ने भी ईटीवी भारत के संवाददाता और वीडियो जर्नलिस्ट के साथ बदसुलूकी करने का प्रयास किया. कार्यालय में कमिश्नर अजय सिंह चौहान मौजूद नहीं थे और बताया गया कि वह बिजनौर में प्रभारी अधिकारी होने के नाते दौरे पर गए हैं. इस विषय में उनका पक्ष जानने के लिए फोन पर बात करने का प्रयास किया गया था. लेकिन, उनसे संपर्क नहीं हो सका.

पढें- अमेठी का देव नेशनल नर्सिंग होम जांच में निकला फर्जी, बिना डिग्री वाले लोग कर रहे जनता का इलाज

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकारण (lucknow development authority) में अवैध निर्माण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. लेकिन, आवास विकास की कॉलोनियों के अवैध निर्माण (LDA Illegal construction) पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. इन कॉलोनियों में शामिल इंदिरा नगर, राजाजीपुरम और विकास नगर में हर चौथे मकान को कॉम्पलेक्स बना दिया गया है.

अवैध बिल्डिंग बनाने वाले बिल्डर और आवास विकास परिषद के इंजीनियर, अफसर मिलकर सुनियोजित कॉलोनियों को कुरूप बना रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम लखनऊ आवास विकास परिषद (Housing Development Council in Lucknow) के आयुक्त कार्यालय पहुंची. लेकिन, टीम को इस मसले में कार्यालय में जबाव देने वाला कोई नहीं मिला. बल्कि कैमरामैन और संवाददाता के साथ बदसुलूकी करने का प्रयास सुरक्षाकर्मियों और स्टॉफ ने जरूर किया था. फिलहाल आवास विकास परिषद की कॉलोनियों में दो हजार के करीब अवैध निर्माण हो चुके हैं, मगर इन पर कार्रवाई के नाम पर केवल कागजों में खानापूर्ति की जा रही है.

जानकारी देते संवाददाता ऋषि मिश्र

लेवाना अग्निकांड के बाद आवास विकास परिषद की ओर किसी की नजर नहीं है. प्रशासन की ओर से सारी कार्रवाई लखनऊ विकास प्राधिकरण (lucknow development authority) और अन्य विभागों तक ही सीमित है. लेकिन, आवास विकास परिषद की लखनऊ में जो बड़ी कॉलोनियां हैं, उनमें जमकर अवैध निर्माण (LDA Illegal construction) किया गया है. इंदिरा नगर, वृंदावन कॉलोनी, राजाजीपुरम, आम्रपाली कॉलोनी और विकास नगर कॉलोनी में मुख्य मार्गों पर स्थित अधिकतर आवासों में व्यवसायिक निर्माण किए जा चुके हैं.

पढें- बिजनौर में सिपाही बना टीचर, ड्यूटी के बाद फ्री में गरीब बच्चों को देता है शिक्षा

अवैध निर्माण (LDA Illegal construction) में होटल, कॉम्पलेक्स, मैरिज हॉल और बड़े शोरूम शामिल हैं. अग्निशमन मानक से लेकर वैध निर्माण के सभी मानकों को यहां पर नहीं माना गया है. आवास विकास परिषद (Housing Development Council in Lucknow) के अभियंता केवल नोटिस काटकर बिल्डर के साथ गठजोड़ कर चुके हैं. कार्रवाई के नाम पर दिखावा भी इन कॉलोनियों में नहीं किया जा रहा है.

इस संबंध में पक्ष लेने के लिए जब ईटीवी भारत की टीम ने कमिश्नर अजय सिंह चौहान (Lucknow Commissioner Ajay Singh Chauhan) के कार्यालय में पहुंची तो यहां के सुरक्षाकर्मियों से लेकर उनके पीए ने भी ईटीवी भारत के संवाददाता और वीडियो जर्नलिस्ट के साथ बदसुलूकी करने का प्रयास किया. कार्यालय में कमिश्नर अजय सिंह चौहान मौजूद नहीं थे और बताया गया कि वह बिजनौर में प्रभारी अधिकारी होने के नाते दौरे पर गए हैं. इस विषय में उनका पक्ष जानने के लिए फोन पर बात करने का प्रयास किया गया था. लेकिन, उनसे संपर्क नहीं हो सका.

पढें- अमेठी का देव नेशनल नर्सिंग होम जांच में निकला फर्जी, बिना डिग्री वाले लोग कर रहे जनता का इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.