लखनऊ: राजधानी में बन रहे इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइसेंस (UPIFS) में अगले साल से क्लासेज शुरू करने का सरकार ने लक्ष्य रखा है. बावजूद इंस्टिट्यूट के निर्माण कार्य में लापरवाही हो रही है. अब तक महज 35 प्रतिशत ही निर्माण कार्य पूरा हो सका है. इस पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इंस्टिट्यूट का निर्माण कार्य इस साल दिसंबर के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में बुधवार को लोक भवन में हाई लेवल मीटिंग हुई है. मीटिंग में अब तक किये गये प्रयासों की सघन समीक्षा की गई. ACS अवस्थी ने इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइसेंस का अब तक महज 35 प्रतिशत निर्माण होने पर नाराजगी जाहिर करते इस साल दिसम्बर के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए.
अवस्थी ने निर्माण कार्यों के साथ साथ अन्य जरूरी उपकरणों को भी समय से स्थापित कराये जाने के निर्देश दिये हैं ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. भवन में स्थापित किए जाने वाले जरूरी उपकरणों के विषय में समय पर प्रस्ताव तैयार कर उसकी वित्तीय स्वीकृति नियमानुसार प्राप्त किये जाने के भी निर्देश दिये हैं.
यह भी पढ़ें:लखनऊ यूनिवर्सिटी के इस डिपार्टमेंट ने 1960 में शुरू किया था शहर का पहला रेडियो स्टेशन
बैठक में गृह सचिव तरूण गाबा, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएचक्यू वीपी जोगदण्ड, अपर पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस एसबी शिरडकर, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवा मोहित अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक आवास एसके भगत के अलावा गृह विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप