ETV Bharat / city

एक करोड़ कोविड बूस्टर डोज का आंकड़ा पार करने के करीब पहुंचा उत्तर प्रदेश - कोरोना संक्रमण

उत्तर प्रदेश जल्द ही एक करोड़ कोविड बूस्टर डोज लगाने वाला प्रदेश बन जाएगा. अब तक प्रदेश में लगभग 92 लाख लोगों ने कोविड वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज ले ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 9:49 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश जल्द ही एक करोड़ कोविड बूस्टर डोज लगाने वाला प्रदेश बन जाएगा. अब तक प्रदेश में लगभग 92 लाख लोगों ने कोविड वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज ले ली है. यूपी 35 करोड़ 17 लाख से अधिक टीके की डोज देने के साथ ही टीकाकरण अभियान में दूसरे प्रदेशों की तुलना में पहले पायदान पर अपना स्‍थान बनाए हुए है.


91.96 लाख बूस्टर डोज लगाये गये : उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए बेहतरीन रणनीति के तहत काम कर रही है. कोरोना के खिलाफ लोगों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 10 जनवरी से बूस्टर डोज देना शुरू किया है. अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जुलाई से 30 सितंबर तक राज्य में प्रीकॉशन डोज का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत 75 दिनों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को तीसरी खुराक लगवाने का लक्ष्य रखा गया है. राज्य में अब तक 91.96 लाख बूस्टर डोज दी जा चुकी है.


बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीन के अब तक 35.17 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं. इनमें लगभग 17.63 करोड़ से ज्यादा पहली खुराक हैं, जबकि 16.62 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को पूरी तरह से डबल डोज लगायी जा चुकी है. राज्य में 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों को 2,70,77,099 से अधिक टीके की खुराक दी गई है और 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को 1,58,17,228 से अधिक टीके की खुराक दी गई है.
यह भी पढ़ें : आजादी का अमृत महोत्सव : धरोहरों की सुंदर तस्वीरें खींचकर जीत सकते हैं पुरस्कार, 15 अगस्त तक है मौका
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 सितंबर तक 75 दिवसीय विशेष अभियान के दौरान कम से कम 13 करोड़ लोगों को प्रीकॉशन डोज प्रदान करने का लक्ष्य रखा है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश जल्द ही एक करोड़ कोविड बूस्टर डोज लगाने वाला प्रदेश बन जाएगा. अब तक प्रदेश में लगभग 92 लाख लोगों ने कोविड वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज ले ली है. यूपी 35 करोड़ 17 लाख से अधिक टीके की डोज देने के साथ ही टीकाकरण अभियान में दूसरे प्रदेशों की तुलना में पहले पायदान पर अपना स्‍थान बनाए हुए है.


91.96 लाख बूस्टर डोज लगाये गये : उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए बेहतरीन रणनीति के तहत काम कर रही है. कोरोना के खिलाफ लोगों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 10 जनवरी से बूस्टर डोज देना शुरू किया है. अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जुलाई से 30 सितंबर तक राज्य में प्रीकॉशन डोज का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत 75 दिनों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को तीसरी खुराक लगवाने का लक्ष्य रखा गया है. राज्य में अब तक 91.96 लाख बूस्टर डोज दी जा चुकी है.


बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीन के अब तक 35.17 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं. इनमें लगभग 17.63 करोड़ से ज्यादा पहली खुराक हैं, जबकि 16.62 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को पूरी तरह से डबल डोज लगायी जा चुकी है. राज्य में 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों को 2,70,77,099 से अधिक टीके की खुराक दी गई है और 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को 1,58,17,228 से अधिक टीके की खुराक दी गई है.
यह भी पढ़ें : आजादी का अमृत महोत्सव : धरोहरों की सुंदर तस्वीरें खींचकर जीत सकते हैं पुरस्कार, 15 अगस्त तक है मौका
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 सितंबर तक 75 दिवसीय विशेष अभियान के दौरान कम से कम 13 करोड़ लोगों को प्रीकॉशन डोज प्रदान करने का लक्ष्य रखा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.