लखनऊ: कोरोना वायरस के कहर से उत्तर प्रदेश जूझ रहा है. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों और मौत के आंकड़ों के बारे में रोजाना स्वास्थ्य विभाग आधिकारिक सूची जारी करता है. सूची के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 6,711 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटों में संक्रमण की वजह से 66 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इस प्रकार से प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,78,473 पर पहुंच गया है.
बीते 24 घंटों के भीतर राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक संक्रमण का मामला सामने आया है. प्रदेश की राजधानी में बीते 24 घंटों में 869 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर जिले में 473 और तीसरे नंबर पर प्रयागराज जिले में 459 नए मरीज पिछले 24 घंटों में मिले हैं.
वहीं, प्रदेश भर में 24 घंटों के आंकड़े की बात करें तो 5,731 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जिसके बाद डिस्चार्ज किए गए मरीजों का कुल आंकड़ा 2,16,901 पहुंच गया है. इसके अलावा 64,028 मरीज एक्टिव केस के तहत अस्पतालों में भर्ती हैं.
अगर मृतकों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 66 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. वहीं अब तक प्रदेश में मौत का आंकड़ा 4,112 पहुंच गया है.
इसे भी पढे़ं- लखनऊः पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार