लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में प्रदेश की 58 विधानसभा क्षेत्रों में 623 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं. गुरुवार को नाम वापसी के बाद अब कुल 623 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं. 58 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के लिए 815 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे.
नामांकन पत्रों की जांच के समय कई प्रत्याशियों के पर्चे खारिज होने के बाद 658 उम्मीदवार बचे थे, लेकिन नाम वापसी के बाद गुरुवार को अब पहले चरण के चुनाव मैदान में 623 उम्मीदवार ही मैदान में बचे हैं. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. इन 58 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता चुनाव मैदान में बचे इन 623 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
58 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव की नोटिफिकेशन 13 जनवरी को जारी की गई थी और इसी के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. 21 जनवरी तक उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरे थे. 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की गई. 27 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तारीख निर्धारित थी. अब 10 फरवरी को पहले चरण की सभी 58 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा.
इन जिलों की विधानसभा सीटों पर दस फरवरी को होगा चुनाव
जनपद शामली की 3 विधानसभा सीटों में कैराना (8), थानाभवन (9) व शामली (10), जनपद मुजफ्फरनगर की 6 विधानसभा सीटों में बुढ़ाना (11), चरथावल (12), पुरकाजी (13) (अजा), मुजफ्फरनगर (14), खतौली (15) व मीरापुर (16), जनपद मेरठ की 7 विधानसभा सीटों में सिवालखास (49), सरधना (44), हस्तिनापुर (45, अजा), किठौर (46), मेरठ कैंट (47), मेरठ (48) व मेरठ दक्षिण (49), जनपद बागपत की 3 विधान सभा सीटों में छपरौली (50), बड़ौत (51) व बागपत (52) में मतदान होगा.
वहीं गाजियाबाद की 05 विधान सभा सीटों में लोनी (53), मुरादनगर (54), साहिबाबाद (55), गाजियाबाद (56) व मोदीनगर (57), जनपद हापुड़ की 3 विधान सभा सीटों में धौलाना (58), हापुड (59, अजा) व गढ़मुक्तेश्वर (60), जनपद गौतमबुद्धनगर की 3 विधान सभा सीटों मे नोएडा (61), दादरी (62) व जेवर (63), जनपद बुलन्दशहर की 7 विधान सभा सीटों में सिकन्दराबाद (64), बुलन्दशहर (65), स्याना (66), अनूपशहर (67), डिबाई (68), शिकारपुर (69) व खुर्जा (70, अजा) में भी 10 फरवरी को मतदान होगा.
ये भी पढ़ें- UP Election 2022: बसपा ने 53 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की
इसी प्रकार अलीगढ़ की 7 विधान सभा सीटों में खैर (71, अजा), बरौली (72), अतरौली (73), छर्रा (74), कोल (75), अलीगढ़ (76) व इगलास (77, अजा), जनपद मथुरा की 5 विधान सभा सीटों में छाता (81), मांट (82), गोवर्धन(83), मथुरा (84) व बलदेव (85, अजा) तथा जनपद आगरा की 9 विधान सभा सीटों में एत्मादपुर (86), आगरा कैंट (87, अजा), आगरा दक्षिण (88), आगरा उत्तर (89), आगरा ग्रामीण (90, अजा) फतेहपुर सीकरी (91), खैरागढ़ (92), फतेहाबाद (93) व बाह (94) विधान सभा सीटों में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जनता करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप