लखनऊ: अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में 24 घंटे में 2 लाख 73 हजार 426 टेस्ट किए गए. इस दौरान 294 नए मरीज मिले. वहीं, 51 लोगों की वायरस ने जान ले ली. प्रदेश में 52 दिन से लगातार केस कम हो रहे हैं. मार्च के बाद 300 के नीचे मरीजों का ग्राफ आया है. एक दिन में 592 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान में 4,957 एक्टिव केस रह गए हैं. इसमें 3,350 होम आइसोलेशन में रह गए हैं.
0.1 फीसदी रही पॉजिटीविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसदी रही है. इसके अलावा 24 घंटे में जहां राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.1 फीसदी रह गई है. वहीं, मृत्यु दर अभी एक फीसदी पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत एक फीसदी रहा.
98.4 फीसदी पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. यह संख्या अब 97 फीसदी घटकर 4 हजार के करीब रह गई है. वहीं, रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसदी था अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गया. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.4 फीसदी हो गया है.
53 जनपदों में दस से कम मरीज
राज्य के 15 जिलों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले. 53 जनपदों में 10 से कम मरीज रहे. सात जनपदों में डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए. वहीं, लखनऊ में 16 दिन बाद मृतकों की संख्या फिर बढ़ गई. एक दिन में राज्य में सर्वाधिक 13 मरीजों की मौत हो गई. इसमें कुछ मृतकों की संख्या डेथ ऑडिट के बाद जोड़ी गई है. यह काम छह दिन से चल रहा है. वहीं, 27 मरीज पाए गए हैं.
ब्लैक फंगस से दो की मौत
ब्लैक फंगस का प्रकोप अभी भी कायम है. शनिवार को ब्लैक फंगस के 20 नए मरीज मिले. इसके अलावा दो की मौत हो गई. वहीं, 8 मरीजों का ऑपरेशन कर जान बचाई गई.
पढ़ें- कोरोना के 500 से अधिक एक्टिव केस होते ही जिलों में लगेगा कर्फ्यू