लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इससे स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें लगातार बढ़ती जा रही है. लखनऊ में आज केजीएमयू की तरफ से दी गई पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट में 31 नए मरीज सामने आए हैं. इसके बाद इन सभी को साडामऊ अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
घर-घर जाकर लिए जा रहे सैंपल
बीते दिनों सदर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज सामने आए थे. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया था कि सदर में 50 से 100 मीटर की रेंज में हर घर से कोरोना वायरस के लिए सैंपल लिया जाएगा. इसके तहत बाद घर-घर से सैंपल रोजाना भेजे जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को जारी केजीएमयू की रिपोर्ट में कोरोना वायरस के 31 नए मरीज सामने आए हैं.
इसे भी पढ़े- बेटे के अंतिम दर्शन को तरसे मृतक के परिजन, कहा- पैसे ही नहीं तो कैसे निकलें घर से?
रिपोर्ट में साफ हुआ है कि ये सभी मरीज सदर क्षेत्र से ही हैं. हालांकि सभी मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन मरीजों के सम्पर्क में आए हुए लोगों की सूची तैयार की जा रही है. लखनऊ में 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 75 पहुंच गई है.