लखनऊ : प्रदेश में सोमवार को कुल 59,121 सैंपल की जांच की गयी. जिसमें कोरोना संक्रमण के 210 नये मामले आये हैं. बीते 24 घंटों में 186 मरीज कोविड से ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोरोना के कुल 2,265 एक्टिव मामले हैं.
प्रदेश में सोमवार को 40,517 को वैक्सीन की डोज दी गयी है. अब तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,34,95,738 और दूसरी डोज 14,43,46,052 दी गयी. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 1,40,36,477 और दूसरी डोज 1,25,15,250 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 82,90,475 तथा दूसरी डोज 64,70,313 दी गयी. अब तक 36,93,510 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. अब तक कुल मिलाकर 34,28,47,815 वैक्सीन की डोज दी गयी है. प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान अंतिम चरण में प्रवेश कर रहा है. 34 करोड़ 18 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 97.59% से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें : अजय मिश्रा उर्फ टेनी के खिलाफ अपील पर सुनवाई 20 जुलाई को, जानिए क्या है पूरा मामला
2,265 एक्टिव मामले : राज्य में जनवरी की शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. प्रदेश में अब 2,265 एक्टिव केस हो गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप