लखनऊ: सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है. नतीजतन मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है. मरीज शहरी क्षेत्र के अस्पतालों की ओर रुख कर रहे हैं. इससे शहरी क्षेत्र के अस्पतालों में भीड़ बढ़ रही है. इस समस्या से निजात पाने के लिए संविदा पर 122 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया बीते दिनों से शुरू हो गई है. साक्षात्कार के आधार डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है.इन चिकित्सकों की तैनाती बलरामपुर, लोकबंधु, चिनहट, डफरिन, झलकारीबाई, भाऊराव देवरस समेत सभी नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी.
इन विभागों में रखे जाएंगे विशेषज्ञ
विशेषज्ञ पदों की संख्या
एनस्थीसिया 17
जनरल सर्जन 03
मेडिसिन विशेषज्ञ 05
स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ 12
बाल रोग विशेषज्ञ 07
पीआईसीयू विशेषज्ञ 02
एसएनसीयू विशेषज्ञ 04
फिजिशियन 10
रेडियोलॉजिस्ट 10
ईएनटी 03
माइक्रोबायोलॉजिस्ट 01
इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर 25
मेडिकल ऑफिसर 24
ये भी पढ़ें : मैंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पद को छोड़ दिया है: मंत्री जेपीएस राठौर
प्रदेश में मिले 61 कोरोना मरीज
वहीं, प्रदेश में शुक्रवार सुबह 61 नए मरीज मिले. वहीं बीते गुरुवार को लखनऊ में 36 लोग कोरोना की चपेट में आये थे. सभी मरीज बिना लक्षण वाले हैं. लिहाजा मरीज होम आइसोलेशन में हैं. किसी को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी. सबसे ज्यादा चिनहट में लोग संक्रमित मिले हैं. यहां आठ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जबकि सिल्वर जुबली इलाके में छह लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. केसरबाग में चार लोगों में वायरस का पता चला है. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच कराई जा रही है. कोरोना को मात देने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. गुरुवार को 50 मरीजों ने वायरस को हराया. वहीं, मौजूदा समय में 184 एक्टिव केस हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप