ETV Bharat / city

श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा, कानपुर में ट्रैफिक समस्या अहम - सांसद सत्यदेव पचौरी

श्रम मंत्री अनिल राजभर (Labor Minister Anil Rajbhar) ने कहा कि कानपुर की सबसे अहम समस्या ट्रैफिक है. उन्होंने विकास कार्यों के मामले में कानपुर मंडल की प्रगति को भी सराहा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 10:58 AM IST

कानपुर: श्रम मंत्री अनिल राजभर ने बुधवार को जिले का दौरा किया. उन्होंने कहा कि शहर के करीब 15 हजार से अधिक श्रमिक कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बहुत जल्द ही अपना आवास मिल सकेगा. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से भी बात की है.

मंत्री अनिल राजभर ने शहर और कानपुर मंडल के सभी जिलों में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मंडल का प्रदर्शन बेहतर है. उन्होंने उद्यमियों से बातचीत करके उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने जिले के कोतवाली थाने के पास स्मार्ट सिटी कार्यों के तहत 2.23 करोड़ रुपये से लगाई गईं फसाड लाइटिंग का लोकार्पण किया. इसके अलावा शहर में गंगा बैराज के पास बने बोट क्लब की गतिविधियों को देखा. बिल्हौर में बनकर तैयार अटल आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर सांसद सत्यदेव पचौरी, महापौर प्रमिला पांडेय, मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, डीएम विशाख जी अय्यर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

जानकारी देते श्रम मंत्री अनिल राजभर

यह भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह आज गाजियाबाद में करेंगे संगठन की ओवरहालिंग

मंत्री अनिल राजभर (Minister Anil Rajbhar) से पत्रकारों ने पूछा कि शहर में लालइमली का उत्पादन ठप है और श्रमिकों को 39 माह से वेतन नहीं मिल रहा है. उन्होंने इसके जबाव में कहा कि श्रमिक अपनी समस्याएं आकर बताएं. अगर मिलों को चालू करने की स्थितियां बनेंगी तो निश्चित तौर पर उन्हें संचालित कराया जाएगा. इसी तरह उन्होंने कहा कि अब शहर के ईएसआई अस्पतालों का संचालन बेहतर ढंग से हो रहा है या नहीं, इसकी मॉनीटरिंग वह खुद करेंगे.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने 4,277 मुख्य आरक्षियों को दिया तोहफा, प्रमोशन पाकर बने सब इंस्पेक्टर

कानपुर: श्रम मंत्री अनिल राजभर ने बुधवार को जिले का दौरा किया. उन्होंने कहा कि शहर के करीब 15 हजार से अधिक श्रमिक कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बहुत जल्द ही अपना आवास मिल सकेगा. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से भी बात की है.

मंत्री अनिल राजभर ने शहर और कानपुर मंडल के सभी जिलों में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मंडल का प्रदर्शन बेहतर है. उन्होंने उद्यमियों से बातचीत करके उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने जिले के कोतवाली थाने के पास स्मार्ट सिटी कार्यों के तहत 2.23 करोड़ रुपये से लगाई गईं फसाड लाइटिंग का लोकार्पण किया. इसके अलावा शहर में गंगा बैराज के पास बने बोट क्लब की गतिविधियों को देखा. बिल्हौर में बनकर तैयार अटल आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर सांसद सत्यदेव पचौरी, महापौर प्रमिला पांडेय, मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, डीएम विशाख जी अय्यर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

जानकारी देते श्रम मंत्री अनिल राजभर

यह भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह आज गाजियाबाद में करेंगे संगठन की ओवरहालिंग

मंत्री अनिल राजभर (Minister Anil Rajbhar) से पत्रकारों ने पूछा कि शहर में लालइमली का उत्पादन ठप है और श्रमिकों को 39 माह से वेतन नहीं मिल रहा है. उन्होंने इसके जबाव में कहा कि श्रमिक अपनी समस्याएं आकर बताएं. अगर मिलों को चालू करने की स्थितियां बनेंगी तो निश्चित तौर पर उन्हें संचालित कराया जाएगा. इसी तरह उन्होंने कहा कि अब शहर के ईएसआई अस्पतालों का संचालन बेहतर ढंग से हो रहा है या नहीं, इसकी मॉनीटरिंग वह खुद करेंगे.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने 4,277 मुख्य आरक्षियों को दिया तोहफा, प्रमोशन पाकर बने सब इंस्पेक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.