कानपुर: सजेती थाना क्षेत्र के मवई भच्छन गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह की हालत गंभीर है, जिन्हें हैलेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
स्थानीयों का आरोप है कि लॉकडाउन में तस्कर, आबकारी और पुलिस की मिलीभगत से जहरीली शराब बेची जा रही है. गांव के प्रधान रणधीर यादव, पूर्व प्रधान विपिन सचान के बेटे अंकित सचान और गांव के रमन सचान, प्रिंस सचान, पुत्तन यादव, विवेक शर्मा और लालजी शर्मा एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान उनकी हालत बिगड़ने पर परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में सभी को सीएचसी अस्पताल ले गए, जहां गंभीर हालत में उन्हें हैलेट रेफर कर दिया गया, जहां शनिवार के दिन अनूप और अंकित की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.