ETV Bharat / city

कानपुर में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 घायल दो गंभीर - ईटीवी भारत यूपी न्यूज़

कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के कुढ़नी मोड़ पर तेज रफ्तार सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें 12 से अधिक सवारी घायल हो गये. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है.

etv bharat
अनियंत्रित होकर पलटी
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 7:55 PM IST

कानपुर: साढ़ थाना क्षेत्र के कुढ़नी मोड़ पर तेज रफ्तार सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के अंदर फंसी सवारियों को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला. इसमें 12 से अधिक लोगों को चोट आई है. वहीं, दो की हालत गंभीर है.

जानिए क्या है पूरा मामला

सवारियों से भरी तेज रफ्तार बस जो कि कुढ़नी से कानपुर के लिए जा रही थी. जैसे ही बस कुढ़नी मोड़ के पास पहुंची. तभी तेज बस अचानक अनियंत्रित होकर पलटते हुए गड्ढे में जा गिरी. बस के गड्ढे में गिरते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बस में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया. यात्रियों के अनुसार बस में करीब 24 से ज्यादा लोग सवार थे. इनमें से 12 से अधिक सवारियों के चोटे आई हैं. इनमें बच्चे भी शामिल हैं.

जबकि परिचालक समेत एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि, कोई जानमाल की हानि की बात अबतक सामने नहीं आ रही है. वहीं, घटना के दौरान बस चालक मौके से फरार हो गया. घायलों को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक इलाज के दौरान कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें-अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरी बस पलटी, कंडक्टर की मौत, 20 घायल

सवारियों ने चालक पर नशे में होने का लगाया आरोप: बस में बैठी सवारियों का आरोप है कि चालक नशे की हालत में बस चला रहा था. इस कारण से यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: साढ़ थाना क्षेत्र के कुढ़नी मोड़ पर तेज रफ्तार सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के अंदर फंसी सवारियों को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला. इसमें 12 से अधिक लोगों को चोट आई है. वहीं, दो की हालत गंभीर है.

जानिए क्या है पूरा मामला

सवारियों से भरी तेज रफ्तार बस जो कि कुढ़नी से कानपुर के लिए जा रही थी. जैसे ही बस कुढ़नी मोड़ के पास पहुंची. तभी तेज बस अचानक अनियंत्रित होकर पलटते हुए गड्ढे में जा गिरी. बस के गड्ढे में गिरते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बस में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया. यात्रियों के अनुसार बस में करीब 24 से ज्यादा लोग सवार थे. इनमें से 12 से अधिक सवारियों के चोटे आई हैं. इनमें बच्चे भी शामिल हैं.

जबकि परिचालक समेत एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि, कोई जानमाल की हानि की बात अबतक सामने नहीं आ रही है. वहीं, घटना के दौरान बस चालक मौके से फरार हो गया. घायलों को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक इलाज के दौरान कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें-अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरी बस पलटी, कंडक्टर की मौत, 20 घायल

सवारियों ने चालक पर नशे में होने का लगाया आरोप: बस में बैठी सवारियों का आरोप है कि चालक नशे की हालत में बस चला रहा था. इस कारण से यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.