ETV Bharat / city

PM मोदी बोले- चौधरी हरमोहन सिंह से मेरा रिश्ता सालों पुराना था - Kanpur family met PM Modi

राज्यसभा सदस्य सुखराम सिंह व युवा भाजपा नेता चौधरी मोहित यादव ने परिवार के साथ दिल्ली में पीएम मोदी से की मुलाकात की थी.

राज्यसभा सदस्य सुखराम सिंह यादव
राज्यसभा सदस्य सुखराम सिंह यादव
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 10:45 PM IST

कानपुर: सियासत शब्द बेहद गंभीर होता है. नेता, जरूर दल बदलते हैं, पर वह एक दूसरे से मिलते हैं तो सियासत पीछे छूट जाती है और मुलाकात हंसी-खुशी के साथ ही होती है. ऐसा ही कुछ ही स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह के परिवार के बारे में कहा जा सकता है. क्योंकि शहर में चौधरी हरमोहन सिंह को सपा का संस्थापक कहा जाता है. सालों से यह परिवार सपा के साथ रहा. कुछ माह पहले ही इस परिवार से चौधरी मोहित यादव ने भगवा दामन थाम लिया. वहीं, अब पूरा परिवार दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की.

इसे भी पढ़ें-रहस्य या चमत्कार! यहां घरों के सामान में अपने आप लग रही आग

मोहित के पिता राज्यसभा सदस्य सुखराम सिंह यादव व उनके पूरे परिवार ने जब दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की तो उनकी मुलाकात के चर्चे शहर में जोरों पर रहे. युवा भाजपा नेता चौधरी मोहित यादव ने बताया कि पीएम मोदी ने कहा कि चौधरी हरमोहन सिंह से उनका रिश्ता सालों पुराना था. यादव महासभा के कार्यक्रम गुजरात में चौधरी हरमोहन सिंह यादव से पहली बार मुलाकात हुई थी. मोहित ने बताया कि '15-20 मिनट तक मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कानपुर के विकास कार्यों पर बात की.' उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पूरे परिवार से बेहद खुश होकर मिले. जबकि इस मुलाकात की सियासी गलियों में चर्चाएं भी खूब हुईं. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान राज्यसभा सदस्य सुखराम सिंह यादव के अलावा चौधरी मोहित यादव, मां नीता सिंह, बहन श्रुति यादव व पत्नी शिवांगी यादव उपस्थित रहीं.

कानपुर: सियासत शब्द बेहद गंभीर होता है. नेता, जरूर दल बदलते हैं, पर वह एक दूसरे से मिलते हैं तो सियासत पीछे छूट जाती है और मुलाकात हंसी-खुशी के साथ ही होती है. ऐसा ही कुछ ही स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह के परिवार के बारे में कहा जा सकता है. क्योंकि शहर में चौधरी हरमोहन सिंह को सपा का संस्थापक कहा जाता है. सालों से यह परिवार सपा के साथ रहा. कुछ माह पहले ही इस परिवार से चौधरी मोहित यादव ने भगवा दामन थाम लिया. वहीं, अब पूरा परिवार दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की.

इसे भी पढ़ें-रहस्य या चमत्कार! यहां घरों के सामान में अपने आप लग रही आग

मोहित के पिता राज्यसभा सदस्य सुखराम सिंह यादव व उनके पूरे परिवार ने जब दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की तो उनकी मुलाकात के चर्चे शहर में जोरों पर रहे. युवा भाजपा नेता चौधरी मोहित यादव ने बताया कि पीएम मोदी ने कहा कि चौधरी हरमोहन सिंह से उनका रिश्ता सालों पुराना था. यादव महासभा के कार्यक्रम गुजरात में चौधरी हरमोहन सिंह यादव से पहली बार मुलाकात हुई थी. मोहित ने बताया कि '15-20 मिनट तक मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कानपुर के विकास कार्यों पर बात की.' उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पूरे परिवार से बेहद खुश होकर मिले. जबकि इस मुलाकात की सियासी गलियों में चर्चाएं भी खूब हुईं. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान राज्यसभा सदस्य सुखराम सिंह यादव के अलावा चौधरी मोहित यादव, मां नीता सिंह, बहन श्रुति यादव व पत्नी शिवांगी यादव उपस्थित रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.