ETV Bharat / city

कानपुर : टेनरियों की बिजली काटने के विरोध में सड़कों पर उतरे समाजवादी पार्टी के लोग

author img

By

Published : May 16, 2019, 8:27 PM IST

टेनरियों की बिजली काटने पहुंचे केस्को विभाग को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. कुम्भ मेले के समय से बंद की गई सैकड़ों टेनरियों को अभी तक खोलने का आदेश नहीं मिला था. आदेश न मिलने पर टेनरियां चोरी-छिपे चलाई जा रही थीं. केस्को विभाग को भनक लगने पर टेनरियों की बिजली काटने का फैसला किया गया.

कानपुर-लखनऊ हाईवे जाम

कानपुर : टेनरियों की बिजली काटना केस्को विभाग को महंगा पड़ गया. दरअसल जाजमऊ इलाके के 225 चमड़ा कारखानों की बिजली काटने केस्को विभाग पहुंचा था, लेकिन केस्को विभाग को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. नाराज चमड़ा कारखानों के सभी मालिकों और मजदूरों ने केस्को विभाग के इस कदम के खिलाफ आंदोलन किया और कानपुर-लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया.

सड़कों पर उतरे टेनरियों मालिक

क्यों उठाया केस्को विभाग ने टेनरियों की बिजली काटने का कदम

  • टेनरियों की बिजली काटने पहुंचे केस्को विभाग को लोगों के गुस्सा का सामना करना पड़ा.
  • केस्को विभाग और जिला प्रशासन के विरोध में हजारों टेनरी कर्मचारी और उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए.
  • चमड़ा कारखानों के नाराज मालिकों और मजदूरों ने कानपुर-लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया.
  • गंगा की सफाई को ध्यान में रखते हुए केस्को विभाग ने टेनरियों की बिजली काटने का फैसला लिया.
  • कुम्भ मेले के समय बंद की गईं सैकड़ों टेनरियों को खोलने का आदेश नहीं मिला है.
  • प्रशासन को सूचना मिली थी कि कई टेनरियां चोरी-छिपे चलाई जा रही हैं और इनका गंदा पानी नालों के जरिए गंगा में बहाया जा रहा है.
  • टेनरी मालिकों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के लोग भी उतर आए.
  • समर्थकों ने प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए.

कानपुर : टेनरियों की बिजली काटना केस्को विभाग को महंगा पड़ गया. दरअसल जाजमऊ इलाके के 225 चमड़ा कारखानों की बिजली काटने केस्को विभाग पहुंचा था, लेकिन केस्को विभाग को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. नाराज चमड़ा कारखानों के सभी मालिकों और मजदूरों ने केस्को विभाग के इस कदम के खिलाफ आंदोलन किया और कानपुर-लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया.

सड़कों पर उतरे टेनरियों मालिक

क्यों उठाया केस्को विभाग ने टेनरियों की बिजली काटने का कदम

  • टेनरियों की बिजली काटने पहुंचे केस्को विभाग को लोगों के गुस्सा का सामना करना पड़ा.
  • केस्को विभाग और जिला प्रशासन के विरोध में हजारों टेनरी कर्मचारी और उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए.
  • चमड़ा कारखानों के नाराज मालिकों और मजदूरों ने कानपुर-लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया.
  • गंगा की सफाई को ध्यान में रखते हुए केस्को विभाग ने टेनरियों की बिजली काटने का फैसला लिया.
  • कुम्भ मेले के समय बंद की गईं सैकड़ों टेनरियों को खोलने का आदेश नहीं मिला है.
  • प्रशासन को सूचना मिली थी कि कई टेनरियां चोरी-छिपे चलाई जा रही हैं और इनका गंदा पानी नालों के जरिए गंगा में बहाया जा रहा है.
  • टेनरी मालिकों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के लोग भी उतर आए.
  • समर्थकों ने प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए.
Intro:कानपुर :- टेनरियों की बिजली काटने पहुँचे केस्को विभाग को करना पड़ा लोगो के गुस्सा का सामना ।

कानपुर के जाजमऊ इलाके में चल रही 225 चमड़ा कारखानों की बिजली काटने पहुंचा केस्को बिभाग को लोगो के गुस्से का सामना करना पड़ा | नाराज चमड़ा कारखानों के मालिकों व मजदूरों आंदोलित हो गए और उन्होंने दिल्ली लखनऊ नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया | जिला प्रशाशन व पुलिस जाम खुलवाने में नाकाम रही जिसके चलते प्रयागराज जाने वाले हाइवे पर भी जाम लग गया | नेशनल हाइवे पर जाम लगने की वजह से सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है | 




Body:कानपुर में चमड़ा कारखानों की बिजली काटने पहुंचा केस्को बिभाग और जिला प्रशाशन के विरोध में हजारो टेनरी कर्मचारी और उनके समर्थक सडको पर उतर आये | ये लोग प्रशासन की उस कार्यवाही का विरोध कर रहे है जिसके चलते प्रशासन आज कानपुर की कई टेनरियों की बिजली काटने पहुंचा था | कानपुर की सैकड़ो टेनरियां कुम्भ मेले के समय से बंद है इनको प्रशासन ने गंगा सफाई अभियान के तहत बंद किया था तब से टेनरियां अभी तक चालू करने का आदेश नहीं आया है जबकि प्रशासन को सूचना मिली थी की कई टेनरियां चोरी छिपे चलाई जा रही है और उनका गंदा पानी गंगा में नालो के द्धारा गंगा में बहाया जा रहा है | इसी की जांच करने और कई टेनरिओ की लाइट काटने टीम गई थी जिसके विरोध में हजारो लोग प्रशासन मुर्दाबाद करते हुए सड़क पर उतर आये और कानपूर लखनऊ हाइवे पर जाम लगा दिया | इनके समर्थन में समाजवादी पार्टी के लोग भी जाम में शामिल हो गए अभी तक प्रशासन लोगो को समझने में लगा है लेकिन आक्रोशित लोग जाम खोलने को तैयार नहीं है | 

बाईट - महफूज अख्तर  , टेनरी मालिक 
बाईट - बीपी पटेल ,अपर नगर मजिस्ट्रेट   

रजनीश दीक्षित
कानपुर ।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.