कानपुर: जिले में अवैध देशी शराब बेचने का मामला सामने आया है. जहां कल्याणपुर के गुरुदेव चौराहे के पास गश्त के दौरान पुलिस ने देशी शराब बेच रहे युवक को धर दबोचा. पुलिस ने युवक की निशानदेही पर 540 क्वार्टर देशी शराब बरामद किया है. अब पुलिस युवक के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम हरदोई निवासी रजनीश दीक्षित बताया है. साथ ही युवक ने गैरकानूनी तरीके से लॉकडाउन के दौरान शराब बेचने के लिए इकट्ठा की थी. उस दौरान न बेच पाने के चलते अब बेचने की बात युवक ने कुबूली है. कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि अवैध रूप से शराब के बेचने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
कानपुर: अवैध देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार, बाकी की तलाश - कानपुर समाचार
कानपुर के कल्याणपुर गुरुदेव चौराहे के पास से पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेच रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए युवक के बाकी साथियों की भी तलाश शुरु कर दी है.
कानपुर: जिले में अवैध देशी शराब बेचने का मामला सामने आया है. जहां कल्याणपुर के गुरुदेव चौराहे के पास गश्त के दौरान पुलिस ने देशी शराब बेच रहे युवक को धर दबोचा. पुलिस ने युवक की निशानदेही पर 540 क्वार्टर देशी शराब बरामद किया है. अब पुलिस युवक के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम हरदोई निवासी रजनीश दीक्षित बताया है. साथ ही युवक ने गैरकानूनी तरीके से लॉकडाउन के दौरान शराब बेचने के लिए इकट्ठा की थी. उस दौरान न बेच पाने के चलते अब बेचने की बात युवक ने कुबूली है. कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि अवैध रूप से शराब के बेचने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.