कानपुर: घाटमपुर तहसील के बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत संभुआ पुल के पास सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार मिट्टी लदे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. इसके चलते एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
बाइक पर सवार दोनों लोग हमीपुर से कानपुर जा रहे थे. बाइक पर जीजा रविकांत अपने साले नरेंद्र के साथ सवार थे. ये हमीरपुर में डामर पी एफ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. रास्ते में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. डंपर पर मिट्टी लदी हुई थी. ये हादसा संभुआ पुल के पास हुआ. इस सड़क हादसे में रविकांत की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
दुर्घटना होते ही लोगों की भीड़ हादसे की जगह पर जुटना शुरू हो गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने सड़क दुर्घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल नरेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू में भिजवाया. यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बतायी और इसके बाद उसको कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- बापू भवन में गोली की आवाज से हड़कंप, IAS के निजी सचिव ने खुद को उड़ाया
सड़क दुर्घटना से नाराज लोगों ने मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों ने राष्ट्रीय राज मार्ग को जाम कर दिया और इस वजह से देखते ही देखते नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं. पुलिस ने किसी तरह नाराज लोगों को समझाया और शांत करने के बाद जाम खुलवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया और डंपर को सीज कर दिया.