कानपुर: शहर में ईद की तैयारियां जोरों पर हैं और बाजार ईद की रौनक से गुलजार है. बुधवार को शहर में कई जगहों पर ईद की नमाज अदा की जाएगी. शहर के बजरिया क्षेत्र में स्थित बड़ी ईदगाह में तकरीबन तीन लाख लोग एक साथ नमाज अदा करेंगे. सकुशल नमाज संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं.
वहीं नमाज के दौरान जनपद की पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. शहर भर के तमाम मस्जिदों और ईदगाहों के बाहर सुरक्षा कड़े इंतजाम हैं. बड़ी ईदगाह में नमाजियों को और ईद के त्योहार पर कोई व्यवधान न आए इसलिए पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है. सीसीटीवी से ईदगाह में निगरानी के साथ ही ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी. वहीं लोगों ने ईद के मौके पर बाजारों में देर रात तक जमकर खरीदारी की. मंगलवार को ईद का चांद देखे जाने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.
पुलिस ने ईद के मौके पर पर्याप्त सुरक्षा कर के इंतजाम किए हैं. शहर में जहां भी ईदगाह हैं, वहां पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
- संजीव सुमन, एसपी वेस्ट