कानपुर: पंजाब में अपहरण के बाद युवक की हत्या करके फरार हुए आरोपी शत्रुघ्न कुमार को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 से रेलबाजार और कलक्टरगंज पुलिस ने इस बदमाश की गिरफ्तारी की. इस दौरान साथी बदमाश राकेश यादव फरार हो गया. ये बिहार भागने की कोशिश कर रहे थे. पंजाब में अपहरण के बाद युवक की हत्या करने वाले आरोपी का नाम शत्रुघ्न कुमार है और वह बिहार के वैशाली का रहने वाला बताया जा रहा है. हत्या करने के बाद इसने अपने साथियों के साथ मिलकर पंजाब में शव को दफना दिया था. ये दोनों ही बिहार जा रहे थे.
पंजाब में लुधियाना माछीवाड़ा साहिब में 18 वर्षीय नीतीश कुमार की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी थी. हत्या करने के बाद इन्होंने युवक के शव को जमीन में दफना दिया था. फरार शत्रुघ्न कुमार और उसका साथी राकेश यादव ट्रेन में सवार थे. कलक्टरगंज पुलिस ने जीआरपी के साथ मिल कर शत्रुघ्न कुमार को सेंट्रल स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. पंजाब पुलिस इसकी कस्टडी लेने के लिए कलक्टरगंज थाने पहुंची. दोनों बदमाश बिहार के वैशाली में रहते हैं और वहीं जाने की कोशिश कर रहे थे.
इन्होंने बिहार में एक शख्स से उसके इकलौते बेटे को छोड़ने के लिए 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. पंजाब में निजी फैक्टरी में काम करने वाले पिता प्रमोद कुमार ने इनके खाते में 25 हजार रुपये डाले थे. पांच लाख रुपये न मिलने पर इन लोगों ने प्रमोद कुमार के बेटे की हत्या कर दी थी. पंजाब पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से आरोपियों की लोकेशन पता लगायी थी और इसके बाद कानपुर पुलिस से संपर्क किया था.
कानपुर में एडीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने टीम बनाकर फोर्स को सेंट्रल स्टेशन भेजा. यहां जीआरपी की मदद से आरोपी शत्रुघ्न कुमार को दबोच लिया गया जबकि उसका साथी राकेश यादव फरार हो गया. पंजाब पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पंजाब जाएगी और नीतीश का शव बरामद करेगी.