कानपुर: जिले में केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने सोमवार को सनसनीखेज फरमान जारी किया. उन्होंने विभागीय अफसरों से पांच दिनों में 125 करोड़ रुपये राजस्व जुटा कर देनें का आदेश दिया. केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने कहा कि, शहर में रहने वाले लोग यदि 24 घंटे बिजली की सुविधा चाहते है तो, जल्द से जल्द बिजली का भुगतान करें. केस्को के अफसर चाहते हैं कि, उनका विभाग अधिक से अधिक राजस्व इकट्ठा करें. साथ ही जो बड़े बकाएदार हैं, यदि वह समय से बिल जमा नहीं करेगें, तो उनके कनेक्शन काटे जायेगें. वहीं, लोगों को भले ही अफसर 24 घंटे बिजली मुहैया न करा पा रहे हों, लेकिन, अब उन्हें अपने राजस्व की चिंता सता रही है.
इसकी बानगी सोमवार को तब देखने को मिली, जब खुद केस्को एमडी अनिल ढींगरा हैरिस गंज सबस्टेशन पहुंचे. यहां जैसे ही उन्होंने विभागीय अफसरों से राजस्व की जानकारी मांगी, तो अफसर बगले झांकने लगे. ऐसे में मौके से ही केस्को एमडी ने फरमान जारी कर दिया कि, पांच दिनों में अब 125 करोड़ रुपये जुटाकर देने होंगे. यानि, केस्को के जितने भी सबस्टेशन हैं, वहां पर मंगलवार से अफसरों और कर्मियों को फील्ड पर उतरकर दौड़भाग करनी होगी. हालांकि, विभागीय जानकारों का कहना है, कि पांच दिनों में 125 करोड़ रुपये राजस्व जुटा पाना अफसरों के लिए बड़ी चुनौती जैसा होगा.
इसे भी पढ़े-नियमों के खिलाफ बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से की 100 करोड़ से ज्यादा की वसूली
10 हजार रुपये बकाया है बिल, तो भी काट दें कनेक्शन: केस्को एमडी ने कहा, कि अगर किसी उपभोक्ता का बिल 10 हजार रुपये या उससे अधिक बकाया है तो उसका कनेक्शन काट दें. हालांकि, कनेक्शन काटने से पहले उपभोक्ताओं से यह भी कहा जाएगा है कि, वह तय समय में अपना बिल जमा कर दें. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर पूरे शहर में केस्को एमडी के सनसनीखेज फरमान की चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़े-टॉर्च की रोशनी में ऊर्जा मंत्री के निरीक्षण पर बोले सपा नेता, बाप मरल अंधियारे में, बेटवा पावर हाउस