कानपुर: जवाहर नगर स्थित ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज के 12वीं के छात्र मयंक सक्सेना ने डिफेंस रोबोट का प्रोटोटाइप तैयार किया है. ये बार्डर पर एक सैनिक की तरह काम कर सकता है. मयंक का दावा है कि अगर देश के सैन्य संस्थान उनके प्रोटोटाइप से आधुनिक तकनीक वाला रोबोट तैयार करते हैं, तो यह रोबोट बार्डर पर दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब देगा.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में छात्र मयंक सक्सेना ने कहा कि इसमें उन्होंने रोबोटिक्स तकनीक इस्तेमाल की है. से गूगल की ऑड्रिनो प्रोग्रामिंग की मदद से इसे बनाया गया है. इस रोबोट की लागत करीब पांच हजार रुपये है. रोबोट अपनी जगह पर 360 डिग्री घूम सकता है. रोबोट के साथ गन भी इनबिल्ट है.
एक मीटर की दूरी पर जैसे ही दुश्मन रोबोट के सामने होगा, तो रोबोट उसे फौरन शूट कर देगा. अगर बार्डर पर लैंडमाइंस बिछे हैं, तो इस रोबोट में लैंडमाइंस में इस्तेमाल होने वाले मेटल को पहचानने के लिए सेंसर लगा है. रोबोट के लैंडमाइंस पर पहुंचने से पहले ही इसमें बीप की आवाज आनी शुरू हो जाती है. इसके बाद रोबोट पीछे हटने लगता है. रोबोट में शानदार कैमरा भी लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें- गरीब की झोपड़ी और दुकान पर नहीं चलेगा बुलडोजर: सीएम योगी
मयंक ने बताया कि कुछ दिनों पहले स्कूल का वार्षिकोत्सव में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति आई थीं. उन्होंने मयंक के इस प्रोटोटाइप की तारीफ की थी. साथ ही मयंक की हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप