कानपुर: जिले में जहरीली शराब से एक दर्जन से ज्यादा मौतों के बाद जागा प्रशासन ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है. मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने एक केमिकल के गोदाम पर संयुक्त छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में शराब बनाने का अवैध केमिकल बरामद हुआ.
जिले के थाना नौबस्ता के केशव नगर इलाके में मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने एक केमिकल के गोदाम पर संयुक्त छापेमारी की. इसमें भारी मात्रा में शराब बनाने का अवैध केमिकल बरामद हुआ. गोदाम से मिले 30 ड्रम के केमिकल का नाम आइसोप्रोफाइल बताया जा रहा है, जिसमें अल्कोहल की 94 प्रतिशत मात्रा बताई जा रही है. इसको पीना जानलेवा साबित हो सकता है. इस छापेमारी के दौरान भाग रहे गोदाम मालिक को भी पकड़ लिया गया है. आबकारी विभाग की टीम ने मिले घातक केमिकल को परीक्षण के लिए लैब भेज दिया है और गोदाम को सील कर दिया है.