ETV Bharat / city

कानपुर: प्रभारी डीएम ने वोटों की गिनती से पहले मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

author img

By

Published : Nov 10, 2020, 4:13 AM IST

उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती मंगलवार को होगी. इन सात विधानसभा सीटों में से कानपुर की घाटमपुर सीट भी एक है. जहां की मतगणना के लिए नौबस्ता की गल्ला मंडी में मतगणना केंद्र बनाया गया है. जहां मंगलवार को वोटों की गिनती होगी. वोटों की गिनती से पहले जिले के प्रभारी डीएम डॉ. महेंद्र कुमार ने सोमवार को मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया और वहां मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

dm in-charge inspected counting place
मतगणना केंद्र का निरीक्षण करते प्रभारी डीएम कानपुर

कानपुर: जिले के मुख्य विकास अधिकारी और प्रभारी डीएम डॉ. महेंद्र कुमार ने नवीन गल्ला मंडी नौबस्ता में बने मतगणना केंद्र का सोमवार को निरीक्षण किया. इस मतगणना केंद्र पर घाटमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के मतों की गिनती मंगलवार को की जाएगी. निरीक्षण के दौरान प्रभारी डीएम ने वहां मौजूद उप-जिलाधिकारी घाटमपुर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आदि को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए. उन्होंने वोटों की गिनती के दौरान काउंटिंग स्थल पर मौजूद रहने वाले मतगणना एजेंट्स की पहचान के लिए पर्याप्त व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए.

सुबह 8 बजे से होगी मतगणना

मतगणना मंगलवार सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगी. मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. इसके साथ ही पोस्टल बैलट के लिए 4 टेबल और ETPBS स्कैनिंग के लिए 6 टेबल भी अलग लगाई गई हैं. जिन पर 481 बूथों की मतगणना होगी. वोटों की गिनती के लिए 115 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

आपको बता दें कि कानपुर की घाटमपुर सीट सहित प्रदेश की 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जिसकी मतगणना का काम मंगलवार को होगा.


कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण के निधन के बाद खाली हुई थी सीट

घाटमपुर विधानसभा सीट से योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं कमल रानी वरुण विधायक थीं. कोरोना संक्रमण के कारण उनकी असायिक मृत्यु होने के कारण यह सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर भाजपा ने अपनी साख बचाने के लिए पूरी ताकत लगा रखी थी. यहां तक की प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रैली करने पहुंचे थे.

घाटमपुर के रण में इन योद्धाओं की किस्मत दांव पर

घाटमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उपेंद्र पासवान मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से डॉ कृपाशंकर शंखवार मैदान में है. इसके अलावा सपा से इंद्रजीत और बसपा से कुलदीप शंखवार मैदान में हैं.

कानपुर: जिले के मुख्य विकास अधिकारी और प्रभारी डीएम डॉ. महेंद्र कुमार ने नवीन गल्ला मंडी नौबस्ता में बने मतगणना केंद्र का सोमवार को निरीक्षण किया. इस मतगणना केंद्र पर घाटमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के मतों की गिनती मंगलवार को की जाएगी. निरीक्षण के दौरान प्रभारी डीएम ने वहां मौजूद उप-जिलाधिकारी घाटमपुर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आदि को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए. उन्होंने वोटों की गिनती के दौरान काउंटिंग स्थल पर मौजूद रहने वाले मतगणना एजेंट्स की पहचान के लिए पर्याप्त व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए.

सुबह 8 बजे से होगी मतगणना

मतगणना मंगलवार सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगी. मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. इसके साथ ही पोस्टल बैलट के लिए 4 टेबल और ETPBS स्कैनिंग के लिए 6 टेबल भी अलग लगाई गई हैं. जिन पर 481 बूथों की मतगणना होगी. वोटों की गिनती के लिए 115 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

आपको बता दें कि कानपुर की घाटमपुर सीट सहित प्रदेश की 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जिसकी मतगणना का काम मंगलवार को होगा.


कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण के निधन के बाद खाली हुई थी सीट

घाटमपुर विधानसभा सीट से योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं कमल रानी वरुण विधायक थीं. कोरोना संक्रमण के कारण उनकी असायिक मृत्यु होने के कारण यह सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर भाजपा ने अपनी साख बचाने के लिए पूरी ताकत लगा रखी थी. यहां तक की प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रैली करने पहुंचे थे.

घाटमपुर के रण में इन योद्धाओं की किस्मत दांव पर

घाटमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उपेंद्र पासवान मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से डॉ कृपाशंकर शंखवार मैदान में है. इसके अलावा सपा से इंद्रजीत और बसपा से कुलदीप शंखवार मैदान में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.