ETV Bharat / city

सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत - महाराजपुर हाईवे सड़क दुर्घटना

महाराजपुर हाईवे पर कंटेनर की टक्कर से शुक्रवार को बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई. तीनों युवक महोली गांव के रहने वाले थे. तीनों बाइक से सिकठिया से सरसौल जा रहे थे.

etv bharat
सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 9:22 PM IST

कानपुर: शहर के महाराजपुर हाईवे पर कंटेनर की टक्कर से शुक्रवार को बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई. तीनों युवक महोली गांव के रहने वाले थे. तीनों बाइक से सिकठिया से सरसौल जा रहे थे. तिवारीपुर ओवर ब्रिज से पहले फतेहपुर से कानपुर की तरफ आ रहे तेज रफ्तार कंटेनार ने बाइक में टक्कर मार दी. तीनों अलग-अलग उछलकर सड़क पर जा गिरे. दो को कंटेनर रौंदते हुए आगे निकल गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरे गंभीर रुप से घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने घटना के बाद भाग रहे कंटेनर चालक को हिरासत में लिया है.

महाराजपुर के महोली निवासी रमेश दिवाकर का 30 वर्षीय बड़ा बेटा संदीप अपनी बाइक से शुक्रवार शाम सिकठिया से सरसौल की तरफ आ रहा था. बाइक में उसके साथ गांव के ही 45 वर्षीय किसान अनिरुद्ध सिंह और सुल्तान अहमद का इकलौता बेटा पेशे से मजदूर 25 वर्षीय नूर मोहम्मद उर्फ जीशान बैठे थे.

इसे भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी हिंसा मामला : आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

तीनों दोस्त थे और किसी काम से सरसौल जा रहे थे. तिवारीपुर ओवर ब्रिज से पहले फतेहपुर से कानपुर की तरफ आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. तीनों उछलकर सड़क पर जा गिरे. कंटेनर के नीचे आ जाने से संदीप और अनिरुद्ध की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर घायल नूर मोहम्मद उर्फ जीशान ने एलएलआर अस्पताल ( हैलट) में दम तोड़ दिया. घटना के बाद भाग रहे कंटेनर को पुलिस ने महाराजपुर थाने के पास पकड़ लिया. थाना प्रभारी महाराजपुर सतीश राठौर ने बताया कि तीनों युवकों की मौत हो गई है. कंटेनर को पकड़कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: शहर के महाराजपुर हाईवे पर कंटेनर की टक्कर से शुक्रवार को बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई. तीनों युवक महोली गांव के रहने वाले थे. तीनों बाइक से सिकठिया से सरसौल जा रहे थे. तिवारीपुर ओवर ब्रिज से पहले फतेहपुर से कानपुर की तरफ आ रहे तेज रफ्तार कंटेनार ने बाइक में टक्कर मार दी. तीनों अलग-अलग उछलकर सड़क पर जा गिरे. दो को कंटेनर रौंदते हुए आगे निकल गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरे गंभीर रुप से घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने घटना के बाद भाग रहे कंटेनर चालक को हिरासत में लिया है.

महाराजपुर के महोली निवासी रमेश दिवाकर का 30 वर्षीय बड़ा बेटा संदीप अपनी बाइक से शुक्रवार शाम सिकठिया से सरसौल की तरफ आ रहा था. बाइक में उसके साथ गांव के ही 45 वर्षीय किसान अनिरुद्ध सिंह और सुल्तान अहमद का इकलौता बेटा पेशे से मजदूर 25 वर्षीय नूर मोहम्मद उर्फ जीशान बैठे थे.

इसे भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी हिंसा मामला : आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

तीनों दोस्त थे और किसी काम से सरसौल जा रहे थे. तिवारीपुर ओवर ब्रिज से पहले फतेहपुर से कानपुर की तरफ आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. तीनों उछलकर सड़क पर जा गिरे. कंटेनर के नीचे आ जाने से संदीप और अनिरुद्ध की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर घायल नूर मोहम्मद उर्फ जीशान ने एलएलआर अस्पताल ( हैलट) में दम तोड़ दिया. घटना के बाद भाग रहे कंटेनर को पुलिस ने महाराजपुर थाने के पास पकड़ लिया. थाना प्रभारी महाराजपुर सतीश राठौर ने बताया कि तीनों युवकों की मौत हो गई है. कंटेनर को पकड़कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.