कानपुर: बीते रविवार को जिले के हैलट अस्पताल में कोरोना मरीज जमातियों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए वार्ड बॉय के साथ मारपीट की थी. बता दें कि जमाती रोज-रोज खाने का मेनू बदलने और नॉन वेज भी मांग रहे थे. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हंगामा करने वाले कोरोना मरीजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
जिले के हैलट अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में 20-25 जमातियों ने शनिवार शाम को जमकर हंगामा किया. खाने के मेनू चेंज करने के लिए आइसोलेशन वार्ड में मौजूद मेडिकल स्टाफ के ऊपर दबाव बना रहे थे. जब मेडिकल स्टाफ ने कहा कि यहां पर खाने के मेनू में बदलाव नहीं हो सकता तो कोरोना मरीज वहां हंगामा करने लगे और मारपीट पर आमादा हो गए.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव युवक, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती
इसके बाद स्टाफ ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. हंगामे की पूरी घटना वार्ड में लगे कैमरे में कैद हो गई. मामले में अस्पताल प्रशासन ने अज्ञात कोरोना मरीजों के खिलाफ स्वरूप नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने कोरोना मरीजों के खिलाफ क्वारंटाइन उल्लंघन कर महामारी फैलाने और मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है.