ETV Bharat / city

1.50 लाख से अधिक स्कूलों में मनेगा आजादी का अमृत महोत्सव, मिड डे मील में मिलेंगे खीर और लड्डू

उत्तर प्रदेश के 1.50 लाख से ज्यादा सरकारी स्कूलों में अमृत महोत्सव मनाया जाएगा. शासन की ओर निर्देश जारी होने के बाद इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है.

etv bharat
हर घर तिरंगा
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 4:59 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 1.50 लाख से ज्यादा सरकारी, प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में अमृत महोत्सव मनाया जाएगा. इसके तहत 11 से 17 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं स्कूलों में होगी. इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. इस महोत्सव के समय बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील का मेन्यू भी बदला हुआ नजर आएगा. इसमें, खीर, लड्डू, हलवा, बुंदी को भी शामिल किया जाएगा. इस संबंध में शासन की तरफ से निर्देश भी जारी किये गये हैं.

जानकारी देते एडी बेसिक लखनऊ मंडल डॉ. मुकेश कुमार सिंह

एडी बेसिक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि 11 अगस्त से विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. बच्चों की तरफ से प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी है. यह प्रभात फेरी जिला स्तर पर और स्कूल स्तर पर निकाली जाएंगी. इसके अलावा, खेल कूद प्रतियोगिताएं, योगाभ्यास, अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा से संबंधित भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं होंगी.

यह भी पढ़ें: अग्निपथ योजना: पांच लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, यूपी और उत्तराखंड के युवाओं में अग्निवीर बनने का जोश

यह होंगे कार्यक्रम: पहले दिन 11 अगस्त को प्रभात फेरी निकाली जाएगी. इसके बाद अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा से संबंधित रंगोली, चित्रकला, पोस्टर समेत अन्य प्रतियोगिताएं होगी. इसके अलावा, राष्ट्रीय नायकों पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा. दूसरे दिन 12 अगस्त को प्रभात फेरी के बाद अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा पर आधारित भाषाण, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. 13 अगस्त को प्रभात फेरी के बाद अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा से संबंधित खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ ही योगाभ्यास का आयोजन होगा. यह स्कूल स्तर पर कराया जाएगा. चौथे दिन 14 अगस्त को रविवार का अवकाश है. पांचवें दिन 15 अगस्त को स्कूल में ध्वाजारोहण के साथ विशेष कार्यक्रम होंगे. छठवें दिन 16 अगस्त को प्रभात फेरी के बाद मातृ दिवस का आयोजम किया जाएगा. बालिका शिक्षा पर चर्चा होगी. सातवें दिन 17 अगस्त को प्रभात फेरी होगी. विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे. जनपद के 75 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 1.50 लाख से ज्यादा सरकारी, प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में अमृत महोत्सव मनाया जाएगा. इसके तहत 11 से 17 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं स्कूलों में होगी. इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. इस महोत्सव के समय बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील का मेन्यू भी बदला हुआ नजर आएगा. इसमें, खीर, लड्डू, हलवा, बुंदी को भी शामिल किया जाएगा. इस संबंध में शासन की तरफ से निर्देश भी जारी किये गये हैं.

जानकारी देते एडी बेसिक लखनऊ मंडल डॉ. मुकेश कुमार सिंह

एडी बेसिक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि 11 अगस्त से विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. बच्चों की तरफ से प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी है. यह प्रभात फेरी जिला स्तर पर और स्कूल स्तर पर निकाली जाएंगी. इसके अलावा, खेल कूद प्रतियोगिताएं, योगाभ्यास, अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा से संबंधित भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं होंगी.

यह भी पढ़ें: अग्निपथ योजना: पांच लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, यूपी और उत्तराखंड के युवाओं में अग्निवीर बनने का जोश

यह होंगे कार्यक्रम: पहले दिन 11 अगस्त को प्रभात फेरी निकाली जाएगी. इसके बाद अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा से संबंधित रंगोली, चित्रकला, पोस्टर समेत अन्य प्रतियोगिताएं होगी. इसके अलावा, राष्ट्रीय नायकों पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा. दूसरे दिन 12 अगस्त को प्रभात फेरी के बाद अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा पर आधारित भाषाण, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. 13 अगस्त को प्रभात फेरी के बाद अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा से संबंधित खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ ही योगाभ्यास का आयोजन होगा. यह स्कूल स्तर पर कराया जाएगा. चौथे दिन 14 अगस्त को रविवार का अवकाश है. पांचवें दिन 15 अगस्त को स्कूल में ध्वाजारोहण के साथ विशेष कार्यक्रम होंगे. छठवें दिन 16 अगस्त को प्रभात फेरी के बाद मातृ दिवस का आयोजम किया जाएगा. बालिका शिक्षा पर चर्चा होगी. सातवें दिन 17 अगस्त को प्रभात फेरी होगी. विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे. जनपद के 75 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.