कानपुर देहात: बरौर थाना क्षेत्र के बरौर कस्बे की महिला प्रधान का अपहरण करने का मामला सामने आया है. महिला प्रधान के पति ने अनहोनी होने की आशंका जाहिर की है. महिला के पति ने अपनी सास और एक अन्य व्यक्ति पर अपहरण का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले को ट्राइंगल के नजरिए से भी देख रही है. पुलिस महिला के पति की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बरौर थाना क्षेत्र के बरौर कस्बे की महिला प्रधान कोमल कश्यप का गांव से ही गुरुवार की दोपहर में अपहरण हो गया. दोपहर में हुए अपहरण की घटना का कोई भी चश्मदीद गवाह नहीं है. प्रधान कोमल कश्यप के पति सुरजीत कश्यप ने अनहोनी की आशंका जाहिर की और अपनी सास के साथ ससुराल पक्ष के सुंदरम शुक्ला पर अपहरण का आरोप लगाया है. साथ ही घर से जेवर और पत्नी के एकाउंट से पैसे निकलने की बात भी कही है.
गांव के जनप्रतिनिधि के अपहरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने प्रधान पति की तहरीर पर प्रधान महिला की मां और सुंदरम शुक्ला के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस इस अपहरण को ट्राइंगल नजरिए से भी देख रही है. प्रधान कोमल कश्यप का अफेयर अपहरण में नामजद सुंदरम शुक्ला से तो नहीं था, इस पर भी पुलिस जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप