ETV Bharat / city

जनता दरबार में लिपिक की पिटाई का मामला: पीड़ितों ने सुनाई आपबीती, 24 घंटे बाद भी नहीं हुई कार्रवाई - Minister of State Pratibha Shukla

कानपुर देहात में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के जनता दरबार में नगर पंचायत कार्यलय में लिपिक के पद पर तैनात राजेश कुमार की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना के बाद पीड़ितों ने अपनी आपबीती सुनाई.

Etv Bharat
पीड़ित
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 10:13 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 7:57 PM IST

कानपुर देहात: जनपद में एक बार फिर सत्ता की हनक देखने को मिली. जहां पर आरोप है कि राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के जनता दरबार के दौरान शुक्रवार को वतनराज अग्निहोत्री और उनके गुर्गों द्वारा शिवली नगर पंचायत कार्यलय में लिपिक के पद पर तैनात राजेश कुमार की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि ये पूरा वाक्या राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के सामने चलता रहा और किसी की हिमाकत भी नहीं हुई कि उसे बचा सके. जिसके बाद किसी तरह लिपिक बचकर वहां से निकले और इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत उपजिलाधिकारी मैथा से की. जिसके बाद जांच करके कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. वहीं, शनिवार को इस घटना के पीड़ितों ने अपनी आपबीती सुनाई. उन लोगों ने कहा कि घटना के 24 घंटे हो गए हैं, लेकिन इस ओर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र का है, जहां प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला का जनता दरबार शिवली में लगा हुआ था. उनके साथ उनके सैकड़ों कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. इस जनता दरबार में शिवली नगर पंचायत के कार्यलय में लिपिक के पद पर तैनात राजेश कुमार को भी बुलाया गया था. लिपिक ने बताया कि वहां पर सभी अधिकारीगण भी मौजूद थे. इस दौरान वो अपनी उपस्थिति दर्ज कराने हेतु मोबाइल फोन से फोटो ले रहे थे. तभी अचानक से वहां मौजूद वतनराज अग्निहोत्री अपने गुर्गों के साथ मिलकर जनता दरबार में ही गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगे. मारपीट कर वहां से लिपिक को बाहर ले आये.

पीड़ितों ने सुनाई आपबीती

इसे भी पढ़ेंः लखनऊ: महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

जब इस पूरे मामले में etv भारत की टीम ने उत्तर प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला से फोन पर बात की तो राज्यमंत्री ने बताया कि इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है और उन्होंने कहा कि थोड़ा बहुत तो हो हल्ला हुआ है. कोई आ गया था तो वहीं, लिपिक ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत उपजिलाधिकारी मैथा से प्राथना पत्र देकर की है. जिलाप्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. अब देखने वाली बात यह होगी कि सत्ता के हनक के चलते लिपिक की पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है?

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर देहात: जनपद में एक बार फिर सत्ता की हनक देखने को मिली. जहां पर आरोप है कि राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के जनता दरबार के दौरान शुक्रवार को वतनराज अग्निहोत्री और उनके गुर्गों द्वारा शिवली नगर पंचायत कार्यलय में लिपिक के पद पर तैनात राजेश कुमार की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि ये पूरा वाक्या राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के सामने चलता रहा और किसी की हिमाकत भी नहीं हुई कि उसे बचा सके. जिसके बाद किसी तरह लिपिक बचकर वहां से निकले और इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत उपजिलाधिकारी मैथा से की. जिसके बाद जांच करके कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. वहीं, शनिवार को इस घटना के पीड़ितों ने अपनी आपबीती सुनाई. उन लोगों ने कहा कि घटना के 24 घंटे हो गए हैं, लेकिन इस ओर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र का है, जहां प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला का जनता दरबार शिवली में लगा हुआ था. उनके साथ उनके सैकड़ों कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. इस जनता दरबार में शिवली नगर पंचायत के कार्यलय में लिपिक के पद पर तैनात राजेश कुमार को भी बुलाया गया था. लिपिक ने बताया कि वहां पर सभी अधिकारीगण भी मौजूद थे. इस दौरान वो अपनी उपस्थिति दर्ज कराने हेतु मोबाइल फोन से फोटो ले रहे थे. तभी अचानक से वहां मौजूद वतनराज अग्निहोत्री अपने गुर्गों के साथ मिलकर जनता दरबार में ही गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगे. मारपीट कर वहां से लिपिक को बाहर ले आये.

पीड़ितों ने सुनाई आपबीती

इसे भी पढ़ेंः लखनऊ: महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

जब इस पूरे मामले में etv भारत की टीम ने उत्तर प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला से फोन पर बात की तो राज्यमंत्री ने बताया कि इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है और उन्होंने कहा कि थोड़ा बहुत तो हो हल्ला हुआ है. कोई आ गया था तो वहीं, लिपिक ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत उपजिलाधिकारी मैथा से प्राथना पत्र देकर की है. जिलाप्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. अब देखने वाली बात यह होगी कि सत्ता के हनक के चलते लिपिक की पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है?

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 6, 2022, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.