कानपुरः जिले की सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर जमकर तंज कसे हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने आम जनता को ठगा है. नवजवान नौकरी के लिए पूरे देश में परेशान हैं, चाहे योगी हों, चाहे मायावती हों या फिर अखिलेश यादव किसी ने भी बेरोजगार युवाओं की बात देश में नहीं की है.
उन्होंने कहा कि केवल प्रियंका गांधी ने 20 लाख बेरोजगार युवकों को नौकरी देने की बात कही है. गन्ना किसान पशुओं से बेहद परेशान हैं. वहीं उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिसके पास पशु नहीं है. वो भी सड़कों से गोबर उठाकर तीन हजार तक कमा ले रहा है. अब नौजवान किसान ने मन बना लिया है कि योगी सरकार जा रही है.
कानपुर देहात में आज कांग्रेस पार्टी ने पहली जनसभा करके सिकंदरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी नरेश कटिहार के लिए वोट मांगे हैं. जिसमें कैंपेनिंग करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने हेलीकॉप्टर से सिकंदरा कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे, जहां पर उनका कांग्रेस प्रत्याशी नरेश कटियार ने अपने समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वो गाड़ी से रैली स्थल तक नुमाइश मैदान पहुंचे. जहां पर मंच पर आते ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री योगी सरकार पर जमकर बरसे. ये पूरा कार्यक्रम करीब 1 घंटे तक चला.
इसे भी पढ़ें- दूसरे चरण के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, निष्पक्ष पारदर्शिता के साथ होगा मतदान: निर्वाचन आयोग
वहीं पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में अगर यूपी की जनता को पशुओं से निजात पाना है, तो बीजेपी सरकार को हराना होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
उधर, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का काफिला शास्त्री नगर स्थित काली मंदिर चौराहा पर आकर रुका, तो मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोविंदनगर विधानसभा से प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर जिंदाबाद, प्रियंका गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद...के नारे लगाने शुरु कर दिए. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने करिश्मा ठाकुर के साथ सबसे पहले मां काली का आशीर्वाद लिया और फिर कांग्रेसियों का पूरा हुजूम उनके साथ शास्त्री नगर की गलियों में डोर टू डोर कैंपेन में शामिल हो गया. सीएम भूपेश बघेल ने मौजूद लोगों से करिश्मा ठाकुर के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सीएम योगी और पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की.