ETV Bharat / city

झांसी: खेत में मिले चांदी के सिक्के, पुरातत्व विभाग जांच में जुटा - सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के पहिलगुआं गांव में खेतों से खजाना मिला. जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया. मामले की जानकारी पर पुरातत्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची.

jhansi news
झांसी में खेत से निकले चांदी के सिक्के.
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 6:49 AM IST

झांसी: जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पहिलगुवां गांव में कुछ दिन पहले खेत से धातु के सिक्के मिलने की बात सामने आई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग की टीम मामले की जांच में जुटा हुआ है. बताया जा रहा है कि तीन-चार दिन पहले गांव में किसी खेत की खुदाई के दौरान कई सिक्के लड़कों को मिले थे.

सिक्के मिलने की बात सामने आने के बाद गांव में खेत से खजाना मिलने की चर्चा होने लगी. खेत से मिले सिक्कों में कुछ सिक्के चांदी के बताए जा रहे हैं. मामले की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन, पुलिस और पुरातत्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. अभी इस बात की पड़ताल की जा रही है कि बरामद सिक्के किस धातु के बने हैं और कितने पुराने हैं.

गांव पहुंची पुरातत्व की टीम
ग्रामीण अरविंद यादव ने बताया कि यहां खेत में बच्चे काम कर रहे थे, तो उन्हें एक-दो सिक्के मिले. इसके बाद काफी लोग देखने पहुंचे. यहां दस-बारह सिक्के मिले हैं जो चांदी जैसे लग रहे हैं. एसडीएम और स्थानीय पुलिस के साथ पुरातत्व विभाग ने मौके का मुआयना किया है.

प्रशासन कर रहा जांच
सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तीन-चार दिन पहले सूचना मिली थी कि किसी गांव में चांदी के सिक्के मिले हुए हैं. प्रशासनिक अफसरों से बात की जा रही है. जो भी आदेश होगा, उसके मुताबिक टीम गठित कर कार्रवाई कराई जाएगी. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कितने सिक्के मिले हैं और कौन सी धातु के सिक्के हैं.

झांसी: जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पहिलगुवां गांव में कुछ दिन पहले खेत से धातु के सिक्के मिलने की बात सामने आई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग की टीम मामले की जांच में जुटा हुआ है. बताया जा रहा है कि तीन-चार दिन पहले गांव में किसी खेत की खुदाई के दौरान कई सिक्के लड़कों को मिले थे.

सिक्के मिलने की बात सामने आने के बाद गांव में खेत से खजाना मिलने की चर्चा होने लगी. खेत से मिले सिक्कों में कुछ सिक्के चांदी के बताए जा रहे हैं. मामले की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन, पुलिस और पुरातत्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. अभी इस बात की पड़ताल की जा रही है कि बरामद सिक्के किस धातु के बने हैं और कितने पुराने हैं.

गांव पहुंची पुरातत्व की टीम
ग्रामीण अरविंद यादव ने बताया कि यहां खेत में बच्चे काम कर रहे थे, तो उन्हें एक-दो सिक्के मिले. इसके बाद काफी लोग देखने पहुंचे. यहां दस-बारह सिक्के मिले हैं जो चांदी जैसे लग रहे हैं. एसडीएम और स्थानीय पुलिस के साथ पुरातत्व विभाग ने मौके का मुआयना किया है.

प्रशासन कर रहा जांच
सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तीन-चार दिन पहले सूचना मिली थी कि किसी गांव में चांदी के सिक्के मिले हुए हैं. प्रशासनिक अफसरों से बात की जा रही है. जो भी आदेश होगा, उसके मुताबिक टीम गठित कर कार्रवाई कराई जाएगी. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कितने सिक्के मिले हैं और कौन सी धातु के सिक्के हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.