झांसीः बारिश के मौसम घर के आस-पास से गुजरते पोल और बिजली के तार से करंट उतरने का खतरा बना रहता है, जिससे अक्सर दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. ऐसा ही कुछ मामला झांसी के टहरौली कस्बे में देखने को मिला. जिसने एक परिवार में कोहराम मचा दिया. गेवरा में छत पर सोने गई एक गर्भवती महिला और उसके एक मासूम बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मांमले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़े... आगरा: जिंदगी की जंग हार गई दिव्यांग गुंजन, आवारा कुत्तों ने किया था हमला
मंगलवार की रात को गेवरा निवासी 8 माह की गर्भवती ज्योति अपने डेढ़ साल के बेटे प्रिंस के साथ छत पर सोने के लिए गयी थी. जहां छत के पास बिजली का तार निकला हुआ था. तार में कट होने के कारण छत पर रखे तारों में करन्ट आ गया. इसके बाद जब ज्योति अपने बच्चे के साथ सोकर सुबह छत से नीचे आ रही थी. तभी उसका पैर छत पर रखे तारों पर पड़ गया. जिससे ज्योति ओर उसके डेढ़ साल का बेटे प्रिंस की मौके पर मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची टहरौली पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
स्थानीय लोगों के अनुसार ज्योति अपने पति के साथ 5 माह से श्यामलाल आर्य (उर्फ मुन्ना) के मकान में रह रही थी. घटना के वक्त मृतक का पति हैदराबाद किसी काम के सिलसिले में गया था. ग्रामीणों ने मृतिका ज्योति के पति को सूचना दे दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप