झांसी: जिला मुख्यालय स्थित 58 वर्ष पुराने राजकीय पुस्तकालय को प्रदर्शनी मैदान पर बन रहे नए बहुमंजिला पुस्तकालय में शिफ्ट करने की तैयारी है. राजकीय पुस्तकालय की बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है और प्रदर्शनी मैदान पर झांसी विकास प्राधिकरण भव्य पुस्तकालय का निर्माण करा रहा है. राजकीय पुस्तकालय को नए पुस्तकालय में शिफ्ट करने की प्रक्रिया को मंजूरी लेने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
राजकीय पुस्तकालय की खासियत
झांसी के शिक्षा भवन के निकट स्थित राजकीय पुस्तकालय 58 वर्ष पुराना है. इस पुस्तकालय में 54 हजार से अधिक किताबें और 139 पांडुलिपियां हैं. बुन्देलखण्ड पर लगभग 500 किताबें इस पुस्तकालय में उपलब्ध हैं, जबकि बाल साहित्य की लगभग 5 हजार किताबें हैं. इस पुस्तकालय के 2800 नियमित सदस्य हैं और औसतन 100 से ज्यादा लोग रोजाना यहां आते हैं.
प्रदर्शनी मैदान पर बन रहा नया पुस्तकालय
प्रदर्शनी मैदान पर बन रहे अटल एकता पार्क में बहुमंजिला लाइब्रेरी का निर्माण 2.66 करोड़ रुपये की लागत से झांसी विकास प्राधिकरण करा रहा है. यहां स्टाफ की नियुक्ति और पुस्तकालयों की व्यवस्था एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में विकास प्राधिकरण के अफसरों का मानना है कि यदि राजकीय पुस्तकालय को इस नए पुस्तकालय में शिफ्ट कर दिया तो यह बेहतर विकल्प साबित होगा.
शासन स्तर पर सहमति बनाने की कोशिश
राजकीय पुस्तकालय काफी समृद्ध है. यहां काफी पुरानी पांडुलिपियां हैं, पुराण हैं और झांसी का गजेटियर है. यहां काफी पुराने दस्तावेज और पुस्तकालय हैं. इसका लाभ हमें लेना है. राजकीय पुस्तकालय की बिल्डिंग काफी पुरानी और क्षतिग्रस्त हो चुकी है. यदि शासन स्तर से सहमति बन गई तो उनकी पुस्तकों को या पूरे पुस्तकालय को यहां शिफ्ट करा देंगे.
इस पुस्तकालय के पास काफी पुस्तकें हैं. उसका हमें लाभ मिलेगा. शासन या जिला स्तर पर जहां से भी कार्रवाई की आवश्यकता पड़ेगी, हम प्रयास करेंगे. इससे वहां के स्टाफ का भी लाभ मिलेगा. कोई समस्या नहीं आई तो इस प्रस्ताव को मूर्त रूप जरूर मिलेगा.
सर्वेश कुमार दीक्षित, उपाध्यक्ष, JDA