झांसी: जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने सोमवार को विकास भवन सभागार में कोविड के संबंध में बैठक की. इस दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि जिन मरीजों ने आइसोलेशन में समय पूरा कर लिया है, उन्हें डिस्चार्ज किया जाए. साथ ही उन्होंने होम आइसोलेशन को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए हैं.
डीएम ने कहा कि जिन मरीजों के घर में सुविधाएं है, उन्हें होम आइसोलेशन में रखा जाए. बता दें कि इस समय जनपद में 183 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 86 मरीज L-1 श्रेणी के दो होटलों में भर्ती हैं.
डीएम ने बड़ागांव एल-1 हॉस्पिटल को पूर्ण क्षमता से सक्रिय करने के निर्देश देते हुए कहा कि खाली बेड पर प्राथमिकता के साथ मरीजों को भर्ती किए जाए. इसके बाद पैरामेडिकल कॉलेज में मरीज भर्ती किए जाएं. साथ ही डीएम ने मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित नगर निगम के आश्रय स्थल को एल-1 हॉस्पिटल बनाए जाने के भी निर्देश दिए हैं.
कोविड की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी एल-1, एल-2 और एल- 3 अस्पताल के डॉक्टर और अधिकारी राउंड आवश्य लगाएं और मरीजों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करें. डीएम ने पैरामेडिकल कॉलेज में सुरक्षा इंतजामों को अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. बैठक में सीडीओ शैलेष कुमार, एडीएम बी प्रसाद, सीएमओ डॉ. जीके निगम, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- झांसी: सपा नेता ने कहा, भाजपा के लोग रिया को कर रहे प्रताड़ित