ETV Bharat / city

गोरखपुर में सीएम योगी ने वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया, कहा- विकास के वाहक बनें युवा

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 3:48 PM IST

गोरखपुर में सीएम योगी ने विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि यूपी के युवा जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बनेंगे.

गोरखपुर में सीएम योगी
गोरखपुर में सीएम योगी

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के युवा अब 'जॉब सीकर' नहीं बल्कि 'जॉब क्रिएटर' बनेंगे. प्रदेश सरकार की तरफ से आईटीआई, पॉलिटेक्निक, मेडिकल-पैरा मेडिकल, प्रौद्योगिकी शिक्षा संस्थानों, विश्वविद्यालय व कॉलेजों के स्नातक-परास्नातक विद्यार्थियों को दिए जा रहे टैबलेट और स्मार्ट फोन इसमें मददगार होंगे.

संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ

उन्होंने कहा कि इन टैबलेट और स्मार्ट फोन में ऑनलाइन एजुकेशन से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में तो मदद मिलेगी ही, इसमें स्टार्टअप, मुद्रा, स्टैंडअप जैसी प्रमुख योजनाओं की विस्तार से जानकारी होगी. यह युवाओं को नौकरी तलाशने वाले की बजाय नौकरी देने वाला बनाएगी. स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने स्पेशल फंड भी बनाया है.

सीएम योगी ने गुरुवार को गोरखपुर को विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सौगात देने के साथ ही 1305 करोड़ रुपये की लागत वाली 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. समारोह में मुख्यमंत्री ने 24 युवाओं को मंच पर अपने हाथों से टैबलेट व स्मार्ट फोन दिया. सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार ने तय किया है कि स्नातक, परास्नातक, तकनीकी, मेडिकल आदि की शिक्षा से जुड़े छात्र-छात्राओं को मुफ्त टेबलेट और स्मार्ट फोन दिए जाएंगे.

गोरखपुर को करीब 1850 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उपहार मिला
गोरखपुर को करीब 1850 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उपहार मिला

सीएम योगी ने कहा कि 25 दिसंबर को लखनऊ से इसका शुभारंभ किया गया है. लखनऊ में 60,000 युवाओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन दिए गए और आज यहां 1000 को दिया जा रहा है. पंजीकृत शेष विद्यार्थियों को उनकी संस्थाओं में टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर को करीब 1850 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उपहार मिला है. इनमें सबसे खास है वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स. इस कॉम्प्लेक्स के माध्यम से युवा वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में बेहतरीन तरीके से पारंगत होंगे. यह जल क्रीड़ा के लिए ट्रेनिंग का भी महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा.

सीएम योगी ने वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. इसके बाद वह नौका विहार पहुंचे और रामगढ़ताल में बोटिंग की. सीएम योगी ने कहा कि दिसंबर का माह गोरखपुर के लिए बहुत सौभाग्यशाली रहा. सरकार ने सबके लिए फ्री जांच, फ्री इलाज व फ्री वैक्सीन की व्यवस्था की है. कोरोना के खिलाफ सफल लड़ाई लड़ी जा रही है और इस लड़ाई में सभी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद में अमित शाह बोले- सपा वाले बिजली रानी को भी उठा ले गए थे


सांसद रवि किशन शुक्ल ने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में मुख्यमंत्री ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार और नेपाल के युवाओं के लिए भी एक बड़ी सौगात दी है. वाटर स्पोर्ट्स के रोमांच का आनंद लेने के लिए अब बैंकाक या गोवा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.


इन प्रमुख परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण

  • वाटर स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स- 44.75 करोड़
  • आईटीआई जंगल कौड़िया- 7 करोड़ रुपये
  • आईटीआई सहजनवा- 7.29 करोड़
  • आईटीआई भटहट- 9.02 करोड़
  • राजकीय इंटर कॉलेज सोनौरा बुजुर्ग कैंपियरगंज- 4.41करोड़
  • गोरखपुर विश्वविद्यालय में नेपाली छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का छात्रावास- 9.52 करोड़
  • सीएचसी उसवा बाबू- 5.52 करोड़
  • राजकीय पॉलिटेक्निक सहजनवा- 15.79 करोड़
  • गुरु गोरखनाथ शोध पीठ- 11.56 करोड़
  • विधि विज्ञान प्रयोगशाला श्रेणी बी - 66 करोड़
  • गोरखपुर विश्वविद्यालय में बालिका छात्रावास - 4.55 करोड़

इन प्रमुख विकास परियोजनाओं का सीएम ने किया शिलान्यास

  • ड्रग वेयरहाउस- 9.32 करोड़ रुपये
  • नकहा-मानीराम फोरलेन- 76.28 करोड़
  • अक्षयपात्र फाउंडेशन का केंद्रीयकृत रसोईघर- 14.02 करोड़
  • चौरीचौरा- सोनबरसा समपार पर ओवरब्रिज- 59.44 करोड़

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के युवा अब 'जॉब सीकर' नहीं बल्कि 'जॉब क्रिएटर' बनेंगे. प्रदेश सरकार की तरफ से आईटीआई, पॉलिटेक्निक, मेडिकल-पैरा मेडिकल, प्रौद्योगिकी शिक्षा संस्थानों, विश्वविद्यालय व कॉलेजों के स्नातक-परास्नातक विद्यार्थियों को दिए जा रहे टैबलेट और स्मार्ट फोन इसमें मददगार होंगे.

संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ

उन्होंने कहा कि इन टैबलेट और स्मार्ट फोन में ऑनलाइन एजुकेशन से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में तो मदद मिलेगी ही, इसमें स्टार्टअप, मुद्रा, स्टैंडअप जैसी प्रमुख योजनाओं की विस्तार से जानकारी होगी. यह युवाओं को नौकरी तलाशने वाले की बजाय नौकरी देने वाला बनाएगी. स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने स्पेशल फंड भी बनाया है.

सीएम योगी ने गुरुवार को गोरखपुर को विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सौगात देने के साथ ही 1305 करोड़ रुपये की लागत वाली 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. समारोह में मुख्यमंत्री ने 24 युवाओं को मंच पर अपने हाथों से टैबलेट व स्मार्ट फोन दिया. सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार ने तय किया है कि स्नातक, परास्नातक, तकनीकी, मेडिकल आदि की शिक्षा से जुड़े छात्र-छात्राओं को मुफ्त टेबलेट और स्मार्ट फोन दिए जाएंगे.

गोरखपुर को करीब 1850 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उपहार मिला
गोरखपुर को करीब 1850 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उपहार मिला

सीएम योगी ने कहा कि 25 दिसंबर को लखनऊ से इसका शुभारंभ किया गया है. लखनऊ में 60,000 युवाओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन दिए गए और आज यहां 1000 को दिया जा रहा है. पंजीकृत शेष विद्यार्थियों को उनकी संस्थाओं में टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर को करीब 1850 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उपहार मिला है. इनमें सबसे खास है वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स. इस कॉम्प्लेक्स के माध्यम से युवा वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में बेहतरीन तरीके से पारंगत होंगे. यह जल क्रीड़ा के लिए ट्रेनिंग का भी महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा.

सीएम योगी ने वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. इसके बाद वह नौका विहार पहुंचे और रामगढ़ताल में बोटिंग की. सीएम योगी ने कहा कि दिसंबर का माह गोरखपुर के लिए बहुत सौभाग्यशाली रहा. सरकार ने सबके लिए फ्री जांच, फ्री इलाज व फ्री वैक्सीन की व्यवस्था की है. कोरोना के खिलाफ सफल लड़ाई लड़ी जा रही है और इस लड़ाई में सभी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद में अमित शाह बोले- सपा वाले बिजली रानी को भी उठा ले गए थे


सांसद रवि किशन शुक्ल ने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में मुख्यमंत्री ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार और नेपाल के युवाओं के लिए भी एक बड़ी सौगात दी है. वाटर स्पोर्ट्स के रोमांच का आनंद लेने के लिए अब बैंकाक या गोवा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.


इन प्रमुख परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण

  • वाटर स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स- 44.75 करोड़
  • आईटीआई जंगल कौड़िया- 7 करोड़ रुपये
  • आईटीआई सहजनवा- 7.29 करोड़
  • आईटीआई भटहट- 9.02 करोड़
  • राजकीय इंटर कॉलेज सोनौरा बुजुर्ग कैंपियरगंज- 4.41करोड़
  • गोरखपुर विश्वविद्यालय में नेपाली छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का छात्रावास- 9.52 करोड़
  • सीएचसी उसवा बाबू- 5.52 करोड़
  • राजकीय पॉलिटेक्निक सहजनवा- 15.79 करोड़
  • गुरु गोरखनाथ शोध पीठ- 11.56 करोड़
  • विधि विज्ञान प्रयोगशाला श्रेणी बी - 66 करोड़
  • गोरखपुर विश्वविद्यालय में बालिका छात्रावास - 4.55 करोड़

इन प्रमुख विकास परियोजनाओं का सीएम ने किया शिलान्यास

  • ड्रग वेयरहाउस- 9.32 करोड़ रुपये
  • नकहा-मानीराम फोरलेन- 76.28 करोड़
  • अक्षयपात्र फाउंडेशन का केंद्रीयकृत रसोईघर- 14.02 करोड़
  • चौरीचौरा- सोनबरसा समपार पर ओवरब्रिज- 59.44 करोड़

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.