गोरखपुरः जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए 250 बेड का कोविड-19 केयर सेंटर तैयार किया गया है. इसके पहले रेलवे अस्पताल में 200 बेड की क्वारंटाइन फैसिलिटी उपलब्ध है. लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद बढ़ते मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए क्वारंटाइन सेंटर तैयार किया गया है. इसमें ढाई सौ मरीजों को एक साथ क्वारंटाइन कर उन्हें बेहतर सुविधाएं देकर उनका इलाज किया जा सकता है.
जिले के स्पोर्ट्स कॉलेज में क्वारंटाइन सेंटर तैयार किया गया है. इससे कुछ दूरी पर ही मेस भी बनाई गई है, जिससे मरीजों के लिए दोनों टाइम के पौष्टिक और शुद्ध भोजन के साथ नाश्ता और चाय का प्रबंध किया जा सके. मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर, डीएम के. विजयेन्द्र पाण्डियन, एसडीएम सिदर गौरव सिंह सोगरवाल ने इसका आज निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे.
मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह कोविड-19 केयर सेंटर तैयार किया गया है. यह 250 बेड का एल-1 समकक्ष चिकित्सालय है. उन्होंने बताया कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए इसे तैयार किया गया है. हालांकि इसके पहले हमारे पास रेलवे अस्पताल में 200 बेड के एन-1 समकक्ष अस्पताल मौजूद हैं, लेकिन वहां पर अधिक संख्या बढ़ाना नहीं चाहते हैं. यही वजह है कि इसे तैयार किया गया. हमारा प्रयास है कि मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं दी जा सकें, जिससे उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी न होने पाए.
सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि यहां पर प्रशासनिक अधिकारी निरीक्षण करने आए हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर 250 बेड का एल-1 सुविधायुक्त कोविड-19 केयर सेंटर खोला गया है. कहा कि लगातार कम्युनिटी में जांच की जा रही है. एक दिन में पहले कम जांच हो रही थी. अब प्रतिदिन 700 जांच हो रही है. यही वजह है कि इधर संख्या बढ़ेगी. जब अधिक से अधिक लोगों को जांच कर ट्रेस कर लिया जाएगा, तो यह संख्या घट जाएगी.
उन्होंने बताया कि इन मरीजों की बेहतर सुविधाओं के लिए कुछ ही दूरी पर मेस भी तैयार की गई है. उन्होंने बताया कि कल कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने के बाद यहां पर एक दिन बाद से मरीजों को रखा जाएगा.
गोरखपुर: शहर में बनाया गया 250 बेडों का क्वारंटाइन सेंटर - स्पोर्ट्स कॉलेज
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जिले में 250 बेड का कोविड-19 केयर सेंटर तैयार किया गया है. यह क्वारंटाइन सेंटर जिले के स्पोर्ट्स कॉलेज में तैयार किया गया है.
गोरखपुरः जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए 250 बेड का कोविड-19 केयर सेंटर तैयार किया गया है. इसके पहले रेलवे अस्पताल में 200 बेड की क्वारंटाइन फैसिलिटी उपलब्ध है. लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद बढ़ते मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए क्वारंटाइन सेंटर तैयार किया गया है. इसमें ढाई सौ मरीजों को एक साथ क्वारंटाइन कर उन्हें बेहतर सुविधाएं देकर उनका इलाज किया जा सकता है.
जिले के स्पोर्ट्स कॉलेज में क्वारंटाइन सेंटर तैयार किया गया है. इससे कुछ दूरी पर ही मेस भी बनाई गई है, जिससे मरीजों के लिए दोनों टाइम के पौष्टिक और शुद्ध भोजन के साथ नाश्ता और चाय का प्रबंध किया जा सके. मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर, डीएम के. विजयेन्द्र पाण्डियन, एसडीएम सिदर गौरव सिंह सोगरवाल ने इसका आज निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे.
मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह कोविड-19 केयर सेंटर तैयार किया गया है. यह 250 बेड का एल-1 समकक्ष चिकित्सालय है. उन्होंने बताया कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए इसे तैयार किया गया है. हालांकि इसके पहले हमारे पास रेलवे अस्पताल में 200 बेड के एन-1 समकक्ष अस्पताल मौजूद हैं, लेकिन वहां पर अधिक संख्या बढ़ाना नहीं चाहते हैं. यही वजह है कि इसे तैयार किया गया. हमारा प्रयास है कि मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं दी जा सकें, जिससे उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी न होने पाए.
सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि यहां पर प्रशासनिक अधिकारी निरीक्षण करने आए हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर 250 बेड का एल-1 सुविधायुक्त कोविड-19 केयर सेंटर खोला गया है. कहा कि लगातार कम्युनिटी में जांच की जा रही है. एक दिन में पहले कम जांच हो रही थी. अब प्रतिदिन 700 जांच हो रही है. यही वजह है कि इधर संख्या बढ़ेगी. जब अधिक से अधिक लोगों को जांच कर ट्रेस कर लिया जाएगा, तो यह संख्या घट जाएगी.
उन्होंने बताया कि इन मरीजों की बेहतर सुविधाओं के लिए कुछ ही दूरी पर मेस भी तैयार की गई है. उन्होंने बताया कि कल कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने के बाद यहां पर एक दिन बाद से मरीजों को रखा जाएगा.