गोरखपुर : जनपद में लोगों को मत के अधिकार और मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश निर्वाचन विभाग की तरफ से मतदान एक्सप्रेस चलाई जा रही है. कलेक्ट्रेट परिसर में मतदान एक्सप्रेस के आगमन को लेकर जिला निर्वाचन पूरी तरह मुस्तैद दिखा. मतदान एक्सप्रेस पर लगे तमाम स्लोगन और सुझाव को लोगों ने गंभीरता से पढ़ा. वहीं मत के अधिकार और मतदान को लेकर विभिन्न जानकारियों के लिए बीटीसी प्रशिक्षुओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया गया.
वहीं नुक्कड़ नाटक से भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया.
मतदान जागरूकता अभियान के तहत पिछले एक हफ्ते से जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान गोरखपुर द्वारा मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. यह भविष्य के अध्यापक हैं और यहां से सीखने के बाद यह बीटीसी प्रशिक्षु अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर वोट प्रतिशत बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने का भी काम करेंगे.
-डॉ. अश्वनी कुमार मिश्र, क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी, गोरखपुर व बस्ती मण्डल