ETV Bharat / city

गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम तैयार, खूबियां जानकर हो जाएंगे हैरान - उत्तर प्रदेश समाचार हिंदी

पूर्वोत्तर रेलवे का गोरखपुर में सबसे बड़ा ऑडिटोरियम बनाया गया है. ग्रीन एनर्जी से प्रकाशित होने वाला यह ऑडिटोरियम रेलवे के कार्यक्रमों के आयोजन का बड़ा केंद्र होगा.

ner largest auditorium in gorakhpur
ner largest auditorium in gorakhpur
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 3:37 PM IST

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर में अपना पहला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनाया है. यहां दूसरे क्षेत्र के लोगों को भी अपने बड़े आयोजनों करने में सहूलियत मिलेगी. सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह समेत मुख्य इंजीनियर गोरखपुर क्षेत्र रविंद्र मेहरा और तमाम अधिकारियों ने इसकी उपयोगिता और खासियत के बारे में जानकारी दी. इस ऑडिटोरियम में करीब 500 लोग एक साथ बैठ सकेंगे. वीआईपी वेटिंग रूम, कॉन्फ्रेंस रूम, पार्किंग के साथ, इसमें तीन तरफ से प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है.

जानकारी देते एनईआर सीपीआरओ पंकज कुमार

फायर फाइटिंग सिस्टम के अलावा फायर अलार्म भी लगाए गए हैं. इसमें जिस शीशे का प्रयोग किया गया है, वो पूरी तरह से हीट प्रूफ है. तेज धूप और गर्मी के मौसम में हाल में बैठे लोगों को परेशानी नहीं होगी. इस ऑडिटोरियम को वातानुकूलित बनाया गया है. उच्च तकनीक के शीशे के प्रयोग से भी इसका तापमान रहेगा.

यहां लगे सोलर पैनल से करीब 10 केवीए विद्युत का उत्पादन होगा. इसका उपयोग ऑडिटोरियम संचालन के दौरान किया जाएगा. इसके अलावा यहां से कार्यालयों, कालोनियों में बिजली दी जाएगी. एनईआर सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि इस ऑडिटोरियम के निर्माण में उच्च गुणवत्ता का ख्याल रखा गया है. यह पूर्वोत्तर रेलवे के लिए बेहद खास है. ये अपनी तरह का पहला ऑडिटोरियम है. ये न सिर्फ देखने में अच्छा है, बल्कि सुविधाओं के लिहाज से भी बेहतर है.

जानकारी देते एनईआर सीपीआरओ पंकज कुमार
जानकारी देते एनईआर सीपीआरओ पंकज कुमार

ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी ने की मथुरा में भव्य कृष्ण मंदिर बनाने की मांग, बोली- यहीं से चुनाव लड़ें सीएम योगी


पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस ऑडिटोरियम में साउंड सिस्टम भी बढ़िया है. इसमें बेहतरीन तकनीक का उपयोग किया गया है. जिस फ्लोर पर कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे, उसकी फ्लोरिंग भी इंपोर्ट की गयी है. इससे परफॉर्मेंस सुविधाजनक होगी.

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह ऑडिटोरियम रेलवे की बैठकों, योजनाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इसके कमर्शियल उपयोग के विभिन्न पहलुओं पर भी विचार-विमर्श चल रहा है. जनवरी महीने में इसका लोकार्पण होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर में अपना पहला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनाया है. यहां दूसरे क्षेत्र के लोगों को भी अपने बड़े आयोजनों करने में सहूलियत मिलेगी. सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह समेत मुख्य इंजीनियर गोरखपुर क्षेत्र रविंद्र मेहरा और तमाम अधिकारियों ने इसकी उपयोगिता और खासियत के बारे में जानकारी दी. इस ऑडिटोरियम में करीब 500 लोग एक साथ बैठ सकेंगे. वीआईपी वेटिंग रूम, कॉन्फ्रेंस रूम, पार्किंग के साथ, इसमें तीन तरफ से प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है.

जानकारी देते एनईआर सीपीआरओ पंकज कुमार

फायर फाइटिंग सिस्टम के अलावा फायर अलार्म भी लगाए गए हैं. इसमें जिस शीशे का प्रयोग किया गया है, वो पूरी तरह से हीट प्रूफ है. तेज धूप और गर्मी के मौसम में हाल में बैठे लोगों को परेशानी नहीं होगी. इस ऑडिटोरियम को वातानुकूलित बनाया गया है. उच्च तकनीक के शीशे के प्रयोग से भी इसका तापमान रहेगा.

यहां लगे सोलर पैनल से करीब 10 केवीए विद्युत का उत्पादन होगा. इसका उपयोग ऑडिटोरियम संचालन के दौरान किया जाएगा. इसके अलावा यहां से कार्यालयों, कालोनियों में बिजली दी जाएगी. एनईआर सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि इस ऑडिटोरियम के निर्माण में उच्च गुणवत्ता का ख्याल रखा गया है. यह पूर्वोत्तर रेलवे के लिए बेहद खास है. ये अपनी तरह का पहला ऑडिटोरियम है. ये न सिर्फ देखने में अच्छा है, बल्कि सुविधाओं के लिहाज से भी बेहतर है.

जानकारी देते एनईआर सीपीआरओ पंकज कुमार
जानकारी देते एनईआर सीपीआरओ पंकज कुमार

ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी ने की मथुरा में भव्य कृष्ण मंदिर बनाने की मांग, बोली- यहीं से चुनाव लड़ें सीएम योगी


पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस ऑडिटोरियम में साउंड सिस्टम भी बढ़िया है. इसमें बेहतरीन तकनीक का उपयोग किया गया है. जिस फ्लोर पर कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे, उसकी फ्लोरिंग भी इंपोर्ट की गयी है. इससे परफॉर्मेंस सुविधाजनक होगी.

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह ऑडिटोरियम रेलवे की बैठकों, योजनाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इसके कमर्शियल उपयोग के विभिन्न पहलुओं पर भी विचार-विमर्श चल रहा है. जनवरी महीने में इसका लोकार्पण होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.