ETV Bharat / city

खुशियों की तलाश में मायके पहुंची थी महिला, बेटे के साथ निकली अर्थी - ग्राम सभा बेनीगंज

महराजगंज में एक महिला अपने बेटे के साथ मायके आयी थी. उसे नहीं मालूम था कि जिस घर से वो ससुराल के लिए विदा हुई थी, वहीं से उसकी और उसके बेटे की अर्थी एक साथ निकलेगी.

maharajganj mother son death
maharajganj mother son death
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 2:21 PM IST

महराजगंज: जिले के पनियरा थाना क्षेत्र की ग्रामसभा बेनीगंज में हैंडपंप से पानी निकालना एक मां-बेटे की मौत का सबब बन गया. इस हैंडपंप में करंट उतर आया. इस वजह से मां और बेटे दोनों की मौत हो गयी. पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

महराजगंज में पनियरा थाना क्षेत्र के बेनीगंज गांव में उस समय कोहराम मच गया, जब हैंडपंप में करंट उतरने से मां-बेटे की मौत हो गई. पूनम देवी अपने 2 वर्ष के बेटे आनंद के साथ मायके आई थी. सुबह खेलते समय आनंद ने हैंडपंप को पकड़ लिया. उस दौरान हैंडपंप में करंट उतर आया. इसमें आनंद बुरी तरह से झुलस गया. अपने बेटे की जान बचाने के लिए मां पूनम भी दौड़ी. उसने जैसे ही आनंद को पकड़कर बचाने का प्रयास किया, उसको भी तेज करंट लगा. बिजली का करंट दोनों की मौत का कारण बन गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी कल काशी को देंगे 1500 करोड़ की योजनाओं की सौगात

दरअसल पानी सप्लाई के लिए हैंडपंप में मोटर जोड़ी गयी थी. अचानक मोटर से हैंडपंप में करंट उतर आया. हैंडपंप को छूटे ही पहले बेटे को करंट लगा, फिर मां को. कुछ ही पल में दोनों की मौत हो गयी. जिस घर से बेटी ससुराल के लिए विदा हुई थी, उसी घर का हैंडपंप उसकी और उसके बेटे की मौत का सबब बन गया.

महराजगंज: जिले के पनियरा थाना क्षेत्र की ग्रामसभा बेनीगंज में हैंडपंप से पानी निकालना एक मां-बेटे की मौत का सबब बन गया. इस हैंडपंप में करंट उतर आया. इस वजह से मां और बेटे दोनों की मौत हो गयी. पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

महराजगंज में पनियरा थाना क्षेत्र के बेनीगंज गांव में उस समय कोहराम मच गया, जब हैंडपंप में करंट उतरने से मां-बेटे की मौत हो गई. पूनम देवी अपने 2 वर्ष के बेटे आनंद के साथ मायके आई थी. सुबह खेलते समय आनंद ने हैंडपंप को पकड़ लिया. उस दौरान हैंडपंप में करंट उतर आया. इसमें आनंद बुरी तरह से झुलस गया. अपने बेटे की जान बचाने के लिए मां पूनम भी दौड़ी. उसने जैसे ही आनंद को पकड़कर बचाने का प्रयास किया, उसको भी तेज करंट लगा. बिजली का करंट दोनों की मौत का कारण बन गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी कल काशी को देंगे 1500 करोड़ की योजनाओं की सौगात

दरअसल पानी सप्लाई के लिए हैंडपंप में मोटर जोड़ी गयी थी. अचानक मोटर से हैंडपंप में करंट उतर आया. हैंडपंप को छूटे ही पहले बेटे को करंट लगा, फिर मां को. कुछ ही पल में दोनों की मौत हो गयी. जिस घर से बेटी ससुराल के लिए विदा हुई थी, उसी घर का हैंडपंप उसकी और उसके बेटे की मौत का सबब बन गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.