गोरखपुर: चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व गायब हुई युवती के पिता ने मंगलवार को थाने में युवती के अपहरण का मामला दर्ज कराया है. मंगलवार को पीड़ित पिता ने खोराबार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी अरविंद यादव पर अपनी बेटी के अपहरण करने का आरोप लगाते हुए चौरी चौरा थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
दो दिन पहले गायब हुई थी युवती
जानकारी के मुताबिक रहस्यमय ढंग से गायब हुई युवती बीते छह जून की दोपहर को अपने घर से जगदीशपुर के लिए निकली थी. देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो परिवार के लोग परेशान होकर अपने सगे संबंधियों व रिश्तेदारों के यहां खोजबीन शुरू की, लेकिन युवती का कहीं कुछ पता नहीं चला. युवती का मोबाइल भी बंद हो गया था, जिससे परेशान युवती के पिता ने जगदीशपुर चौकी इंचार्ज को अपनी बेटी के गायब होने की जानकारी दी.
चौकी इंचार्ज ने पीड़ित पिता को खोराबार थाने पर भेज दिया. दो दिनों तक पीड़ित पिता अपनी गायब बेटी का पता लगाने और मुकदमा दर्ज कराने के लिए खोराबार थाने पर गया, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. पीड़ित पिता ने चौरी चौरा पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई को पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित पिता की की तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई.
चौरी चौरा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की तहरीर के आधार पर जगदीशपुर के रहने वाले युवक पर युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसको गिरफ्तार करके युवती को बरामद करने लिए टीम बना दी गई है. जल्द ही मामले में सफलता मिलेगी.
-सूर्यभान सिंह, एसओ चौरी चौरा