ETV Bharat / city

गोरखपुर: आईपीएस में चयनित ऐमन जमाल ने सीएम योगी से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के निवासी ऐमन जमाल का चयन सिविल सेवा परीक्षा 2019 में हुआ है. सीएम योगी आदित्यनाथ के न्योते पर गोरखनाथ मंदिर पहुंची ऐमन जमाल ने सीएम योगी से मुलाकात की.

etv bharat
सीएम योगी ने आईपीएस में चयनित ऐमन जमाल से की मुलाकात.
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 11:14 PM IST

गोरखपुर: जिले के खूनीपुर मोहल्ले निवासी ऐमन जमाल का सिविल सेवा परीक्षा 2019 में आईपीएस में चयन हुआ है. ऐमन ने आईपीएस में चयनित होकर परिवार और शहर का नाम रोशन किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह मुस्लिम लड़कियों के लिए रोल मॉडल हैं.

जानकारी देतीं आईपीएस में चयनित ऐमन जमाल.

माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय

  • ऐमन जमाल सीएम योगी आदित्यनाथ के न्योते पर गोरखनाथ मंदिर पहुंची थीं.
  • इस दौरान उनके साथ चाचा कमाल सामानी एडवोकेट, एमएसआई इण्टर कॉलेज के प्रबंधक मौजूद थे.
  • गुरुवार को वीडियो जारी होने के बाद ऐमन मीडिया से रुबरु हुई और अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया.
  • ऐमन 2019 में आईपीएस में चयनित होने से पहले लेबर कमिश्नर के पद पर शाहजंहापुर में तैनात थीं.
  • ऐमन शहर के खूनीपुर मुहल्ले की निवासी हैं और उनके पिता का नाम हसन जमाल है.
  • गोरखपुर के कार्मल स्कूल में पढ़ने वाली ऐमन ने बीएससी की पढ़ाई सेन्ट एंड्यूज डिग्री कॉलेज से पूरी की.
  • ग्रेजुएशन करने के बाद ऐमन ने दिल्ली के जामिया मिलिया से आगे की पढ़ाई पूरी की.

इसे भी पढ़ें- साथ आए हिंदू-मुस्लिम, बोले- सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिमों के नाम पर राजनीति करने वालों की दुकानें की बंद

गोरखपुर: जिले के खूनीपुर मोहल्ले निवासी ऐमन जमाल का सिविल सेवा परीक्षा 2019 में आईपीएस में चयन हुआ है. ऐमन ने आईपीएस में चयनित होकर परिवार और शहर का नाम रोशन किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह मुस्लिम लड़कियों के लिए रोल मॉडल हैं.

जानकारी देतीं आईपीएस में चयनित ऐमन जमाल.

माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय

  • ऐमन जमाल सीएम योगी आदित्यनाथ के न्योते पर गोरखनाथ मंदिर पहुंची थीं.
  • इस दौरान उनके साथ चाचा कमाल सामानी एडवोकेट, एमएसआई इण्टर कॉलेज के प्रबंधक मौजूद थे.
  • गुरुवार को वीडियो जारी होने के बाद ऐमन मीडिया से रुबरु हुई और अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया.
  • ऐमन 2019 में आईपीएस में चयनित होने से पहले लेबर कमिश्नर के पद पर शाहजंहापुर में तैनात थीं.
  • ऐमन शहर के खूनीपुर मुहल्ले की निवासी हैं और उनके पिता का नाम हसन जमाल है.
  • गोरखपुर के कार्मल स्कूल में पढ़ने वाली ऐमन ने बीएससी की पढ़ाई सेन्ट एंड्यूज डिग्री कॉलेज से पूरी की.
  • ग्रेजुएशन करने के बाद ऐमन ने दिल्ली के जामिया मिलिया से आगे की पढ़ाई पूरी की.

इसे भी पढ़ें- साथ आए हिंदू-मुस्लिम, बोले- सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिमों के नाम पर राजनीति करने वालों की दुकानें की बंद

Intro:गोरखपुर। सिविल सेवा परीक्षा 2019 में गोरखपुर की रहने वाली एमन जमाल आईपीएस में चयनित होकर जहां अपने परिवार और शहर का नाम रोशन कर गई वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकातकर उनका हौसला बढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा की वह मुस्लिम लड़कियों के लिए रोल माडल हैं। उन्होंने ऐमन जमाल के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया। ऐमन जमाल अपने चाचा, राशिद कमाल सामानी एडवोकेट, प्रबंधक एमएसआई इण्टर कालेज के साथ सीएम के न्योते पर गोरखनाथ मंदिर मंगलवार को पहुंची थीं। तब उनकी सिर्फ एक फोटो गोरखनाथ मंदिर प्रशासन ने जारी किया था और गुरुवार को वीडियो जारी होने के बाद ऐमन मीडिया से भी रूबरू हुई और अपनी सफलता का सर्वाधिक श्रेय अपनी माता को दिया ।

Body:ऐमन 2019 में आईपीएस में चयनित होने से पहले लेबर कमिश्नर के पद पर शाहजंहापुर में तैनात थी। वह शहर के खूनीपुर मुहल्ले की निवासी हैं उनके पिता का नाम हसन जमाल उर्फ बबुआ भाई हैं। वह गोरखपुर के कार्मल स्कूल में पढ़ी हैं। बीएससी की पढ़ाई सेन्ट एंडयूज़ डिग्री कॉलेज से पूरी करने के लिए आगे क पढ़ाई और तैयारी के लिए दिल्ली की ओर रुख किया और जामिया मिलिया से पढ़ाई आगे बढ़ाया। ऐमन की मां अध्यापिका हैं लेकिन वह चाहती थीं कि उनकी बेटी कोई बड़ा मुकाम हासिल करे जिसको ध्यान में रखकर ऐमन ने सिविल सेवा की तैयारी करनी शुरू किया तो बिहार पीसीएस, यूपीपीसीएस समेत कई परीक्षाओं को पास किया। डिप्टी लेबर कमिश्नर की नौकरी जॉइन तो किया पर मन बड़ा लक्ष्य हासिल करने को बेताब था और आखिरकार साल 2019 में वह घड़ी आ ही गई जब वह आईपीएस में चयनित होकर खुद के साथ पूरे परिवार का मान बढ़ा दी।

बाइट--ऐमन जमाल, आईपीएस में चयनित
बाइट--हसन जमाल, एमन के पिता
Conclusion:ऐमन अपनी तैयारी और सफलता से बेहद खुश है। वह पुलिस सेवा की बारीकियों और कानूनी पहलू की भी जानकारी प्रशिक्षण में हासिल कर चुकी है। बस तैनाती की प्रतीक्षा है।

मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोराखपुर
9415875724
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.