गोरखपुर: जिले के खूनीपुर मोहल्ले निवासी ऐमन जमाल का सिविल सेवा परीक्षा 2019 में आईपीएस में चयन हुआ है. ऐमन ने आईपीएस में चयनित होकर परिवार और शहर का नाम रोशन किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह मुस्लिम लड़कियों के लिए रोल मॉडल हैं.
माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय
- ऐमन जमाल सीएम योगी आदित्यनाथ के न्योते पर गोरखनाथ मंदिर पहुंची थीं.
- इस दौरान उनके साथ चाचा कमाल सामानी एडवोकेट, एमएसआई इण्टर कॉलेज के प्रबंधक मौजूद थे.
- गुरुवार को वीडियो जारी होने के बाद ऐमन मीडिया से रुबरु हुई और अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया.
- ऐमन 2019 में आईपीएस में चयनित होने से पहले लेबर कमिश्नर के पद पर शाहजंहापुर में तैनात थीं.
- ऐमन शहर के खूनीपुर मुहल्ले की निवासी हैं और उनके पिता का नाम हसन जमाल है.
- गोरखपुर के कार्मल स्कूल में पढ़ने वाली ऐमन ने बीएससी की पढ़ाई सेन्ट एंड्यूज डिग्री कॉलेज से पूरी की.
- ग्रेजुएशन करने के बाद ऐमन ने दिल्ली के जामिया मिलिया से आगे की पढ़ाई पूरी की.
इसे भी पढ़ें- साथ आए हिंदू-मुस्लिम, बोले- सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिमों के नाम पर राजनीति करने वालों की दुकानें की बंद