ETV Bharat / city

गाजियाबाद: चेन स्नैचिंग की वारदातों से सहमे लोग, प्रशासन से की सुरक्षा की मांग

यूपी के गाजियाबाद जिले में दिनदहाड़े हो रही चेन स्नैचिंग की वारदातों से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं. इलाके में पिछले 7 दिनों में 4 चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है, जिससे देखते हुए लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.

चेन स्नैचिंग की वारदातों से सहमे लोग.
चेन स्नैचिंग की वारदातों से सहमे लोग.
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 1:33 PM IST

गाजियाबाद: जनपद के साहिबाबाद क्षेत्र से लगातार स्नैचिंग की वारदातों से स्थानीय सहमे हुए हैं. इलाके में पिछले 7 दिनों में 4 चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है. साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन इलाके में दिन दहाड़े बदमाश छीनाझपटी कर रहे हैं. इससे इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं.

2 दिन पहले की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें 2 बाइक सवार बदमाश एक महिला की चेन छीनते हुए नजर आ रहे हैं. इस वारदात में रिचा नाम की एक महिला जख्मी हो गई हैं.

जानकारी देते स्थानीय.

'बाहर निकलने में डर लगता है'
रिचा ने बताया कि इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है. इसलिए घर से बाहर निकलने में डर लगता है. यहां तक दिन में भी किसी तरह की सुरक्षा महसूस नहीं होती. 2 दिन पहले की जो घटना (सीसीटीवी फुटेज ) हुई थी. उससे और भी डरने लगा है.

लगातार हो रही स्नैचिंग
2 दिन पहले गुरुवार शाम को शालीमार गार्डन में एक अन्य महिला के साथ भी इसी तरह की चेन स्नैचिंग की वारदात हुई थी. यही नहीं बीते हफ्ते में वसुंधरा और राजनगर इलाके से भी दो अलग-अलग चेन स्नैचिंग की वारदातें सामने आ चुकी हैं. इस दौरान 1 हफ्ते में हुई 4 चेन स्नैचिंग की वारदातों से लोग सहमे हुए हैं. वहीं स्थानीयों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की.

गाजियाबाद: जनपद के साहिबाबाद क्षेत्र से लगातार स्नैचिंग की वारदातों से स्थानीय सहमे हुए हैं. इलाके में पिछले 7 दिनों में 4 चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है. साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन इलाके में दिन दहाड़े बदमाश छीनाझपटी कर रहे हैं. इससे इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं.

2 दिन पहले की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें 2 बाइक सवार बदमाश एक महिला की चेन छीनते हुए नजर आ रहे हैं. इस वारदात में रिचा नाम की एक महिला जख्मी हो गई हैं.

जानकारी देते स्थानीय.

'बाहर निकलने में डर लगता है'
रिचा ने बताया कि इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है. इसलिए घर से बाहर निकलने में डर लगता है. यहां तक दिन में भी किसी तरह की सुरक्षा महसूस नहीं होती. 2 दिन पहले की जो घटना (सीसीटीवी फुटेज ) हुई थी. उससे और भी डरने लगा है.

लगातार हो रही स्नैचिंग
2 दिन पहले गुरुवार शाम को शालीमार गार्डन में एक अन्य महिला के साथ भी इसी तरह की चेन स्नैचिंग की वारदात हुई थी. यही नहीं बीते हफ्ते में वसुंधरा और राजनगर इलाके से भी दो अलग-अलग चेन स्नैचिंग की वारदातें सामने आ चुकी हैं. इस दौरान 1 हफ्ते में हुई 4 चेन स्नैचिंग की वारदातों से लोग सहमे हुए हैं. वहीं स्थानीयों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.