नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में इन दिनों कांवड़ यात्रा मेले की तैयारियां जोरों से चल रही है. इसी क्रम में गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने डासना फ्लाईओवर का निरीक्षण किया और निरीक्षण के क्रम में कमियां पाए जाने पर अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
डासना फ्लाईओवर का निरीक्षण
फ्लाईओवर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 जुलाई से पहले हर हाल में फ्लाईओवर का निर्माण पूरा हो जाना चाहिए, ताकि कांवड़ियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कांवड़ यात्रा मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में से एक है. इसलिए इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 15 जुलाई से पहले हर हाल में सारी तैयारियां पूरी हो जानी चाहिए.
कावड़ियों की सुरक्षा के लिए रणनीति
कांवड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस एक खास रणनीति पर काम कर रही है. इसके तहत कावड़ियों के मार्ग क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस पिकेट का निर्माण किया जा रहा है ताकि कांवड़ियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो. इसके अलावा कांवड़ियों के सुरक्षा के लिए पीएसी और रैफ के जवानों की भी तैनाती की जा रही है.