गाजियाबाद: जिले में जीडीए ने पैदल यात्रियों को प्रोत्साहन देने के लिए पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. इसके तहत पहले चरण में इंदिरापुरम स्थित शिप्रा सनसिटी का चुनाव किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इंदिरापुरम गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की नियोजित योजना है. इसलिए पायलट प्रोजेक्ट के पहले चरण को इंदिरापुरम क्षेत्र में लागू किया जा रहा है.
यात्रियों की सुरक्षा है मकसद
- इस योजना के अंतर्गत सड़कों के किनारे पैदल चलने वालों के लिए पैदल पथ और जेब्रा क्रॉसिंग का निर्माण कराया जाएगा.
- इससे पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
- पहले चरण के तहत शिप्रा सनसिटी का चुनाव किया गया है. अगर यह योजना सफल होती है तो आने वाले दिनों में जीडीए की अन्य नियोजित कॉलोनियों में भी इसे लागू किया जाएगा.
- इस योजना का मुख्य मकसद पैदल चलने वाले यात्रियों की सुरक्षा करना है.
- पैदल चलने वाले यात्रियों को वाहन द्वारा टक्कर मारने की शिकायत सामने आती रहती है. इसलिए प्राधिकरण पैदल चलने वालों की सुरक्षा के लिए इस योजना को लॉन्च कर रहा है.