ETV Bharat / city

नितीश कटारा हत्याकांड: मुख्य गवाह की पत्नी पर जानलेवा हमला, डीपी यादव पर आरोप - डीपी यादव

नितीश कटारा हत्याकांड के मुख्य गवाह अजय कटारा की पत्नी के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है. अजय कटारा का कहना है कि पूर्व सांसद डीपी यादव ने उन पर हमला कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

ghaziabad news
नितीश कटारा हत्याकांड के मुख्य गवाह की पत्नी पर हमला
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 1:20 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : देश के चर्चित नितीश कटारा हत्याकांड के गवाह अजय कटारा की पत्नी मधु कटारा पर जानलेवा हमला हुआ है. मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि कार सवार बदमाशों ने अजय कटारा की पत्नी के साथ मारपीट की और उन्हें लहूलुहान कर दिया.

देखें रिपोर्ट

बता दें कि वारदात दिवाली की रात की बताई जा रही है, लेकिन अजय कटारा ने मंगलवार को मामले की शिकायत साहिबाबाद थाने में दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है. अजय कटारा का कहना है कि बाहुबली नेता और पूर्व सांसद डीपी यादव ने उनके घर पर हमला कराया है.


पहले भी लगा चुके हैं कई आरोप

अजय कटारा साहिबाबाद में ही रहते हैं और पहले भी उन पर हमले हो चुके हैं. पहले भी वह पूर्व सांसद डीपी यादव पर कई आरोप लगा चुके हैं. कई एफआईआर अलग-अलग थानों में दर्ज कराई जाती रही है. नितीश कटारा हत्याकांड काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा था. यही वजह है कि अजय कटारा को पूर्व में सुरक्षा भी प्रदान की गई थी. अजय कटारा का कहना है कि वारदात के समय वह घर पर नहीं थे.


पुलिस ने पूछा यह सवाल

पुलिस ने अजय कटारा से पहले यह पूछा कि उन्होंने 3 दिन बाद शिकायत दर्ज क्यों कराई है. जिसपर उनका कहना था कि वह अपनी पत्नी को प्राथमिक उपचार करा रहे थे. उनकी हालत काफी ज्यादा खराब हो गई थी. पत्नी के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस आस-पास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : देश के चर्चित नितीश कटारा हत्याकांड के गवाह अजय कटारा की पत्नी मधु कटारा पर जानलेवा हमला हुआ है. मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि कार सवार बदमाशों ने अजय कटारा की पत्नी के साथ मारपीट की और उन्हें लहूलुहान कर दिया.

देखें रिपोर्ट

बता दें कि वारदात दिवाली की रात की बताई जा रही है, लेकिन अजय कटारा ने मंगलवार को मामले की शिकायत साहिबाबाद थाने में दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है. अजय कटारा का कहना है कि बाहुबली नेता और पूर्व सांसद डीपी यादव ने उनके घर पर हमला कराया है.


पहले भी लगा चुके हैं कई आरोप

अजय कटारा साहिबाबाद में ही रहते हैं और पहले भी उन पर हमले हो चुके हैं. पहले भी वह पूर्व सांसद डीपी यादव पर कई आरोप लगा चुके हैं. कई एफआईआर अलग-अलग थानों में दर्ज कराई जाती रही है. नितीश कटारा हत्याकांड काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा था. यही वजह है कि अजय कटारा को पूर्व में सुरक्षा भी प्रदान की गई थी. अजय कटारा का कहना है कि वारदात के समय वह घर पर नहीं थे.


पुलिस ने पूछा यह सवाल

पुलिस ने अजय कटारा से पहले यह पूछा कि उन्होंने 3 दिन बाद शिकायत दर्ज क्यों कराई है. जिसपर उनका कहना था कि वह अपनी पत्नी को प्राथमिक उपचार करा रहे थे. उनकी हालत काफी ज्यादा खराब हो गई थी. पत्नी के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस आस-पास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.