ETV Bharat / city

जिसे मरा समझकर भाग गया बदमाश, उसने ही पहुंचाया जेल

गाजियाबाद में लोनी पुलिस ने बृजपाल उर्फ ​​बिट्टू नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो छोटी-छोटी बात पर भी लोगों को गोली मार देता था.

जिसे मरा समझकर भाग गया बदमाश, उसने ही पहुंचाया जेल
जिसे मरा समझकर भाग गया बदमाश, उसने ही पहुंचाया जेल
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 11:06 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिला गाजियाबाद की पुलिस टीम ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसने एक फाइनेंसर को उस समय गोली मार दी, जब वह जिम से एक्सरसाइज करके बाहर निकल रहा था. गोली मारने के बाद बदमाश ने फाइनेंसर को मरा हुआ समझ वहीं छोड़ दिया. घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फाइनेंसर को गोली लगने के बाद देखा जा सकता है.

गाजियाबाद में लोनी पुलिस ने मुठभेड़ में बृजपाल उर्फ ​​बिट्टू नाम के इस बदमाश को गिरफ्तार किया है. बीती रात उसने पुलिस पर भी गोली चलाई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के साथ उसका साथी गौरव भी पकड़ा गया है. दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं.

जिसे मरा समझकर भाग गया बदमाश, उसने ही पहुंचाया जेल

आरोपी ने एक हफ्ते पहले लोनी में फाइनेंसर अमित को गोली मार दी थी. फाइनेंसर अमित के साथ एक्सरसाइज करते समय जिम के भीतर ही आरोपी की मामूली कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उसने उसे गोली मार दी. आरोपी को लगा कि अमित की मौत हो चुकी है और वह अपने साथी के साथ मौके से भाग गया, लेकिन अमित ने घायल अवस्था में हिम्मत दिखाई और शोर मचाया. जिसके बाद वहा भीड़ इकट्ठी हुई और अमित को अस्पताल में एडमिट कराया. गोली अमित के सीने में लगी थी. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का मौहाल है.

यह भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी हिंसा : केंन्द्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा पर तय नहीं हो पाए आरोप, अभियोजन ने मांगा समय

पीड़ित अमित ने पुलिस को बयान में आरोपी बृजपाल की पहचान बताई. बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी बृजपाल अपने साथी के साथ लोनी में है. पुलिस ने जाल बिछाकर मुठभेड़ में आरोपी और उसके दोनों साथी को धर दबोचा. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि बृजपाल उर्फ बिट्टू अवैध तमंचा अपने पास रखता है. मामूली सी बात पर भी गोली चला देता है. इसके अलावा लूट और हत्या में भी शामिल है. गोली चलाने और लोगों का खून बहाना उसका शौक है. इससे पहले भी वह लोगों पर गोलियां चला चुका है. पुलिस बाकी का रिकॉर्ड खंगाल रही है. दिल्ली में भी उसने कई आपराधिक वारदातें की हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिला गाजियाबाद की पुलिस टीम ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसने एक फाइनेंसर को उस समय गोली मार दी, जब वह जिम से एक्सरसाइज करके बाहर निकल रहा था. गोली मारने के बाद बदमाश ने फाइनेंसर को मरा हुआ समझ वहीं छोड़ दिया. घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फाइनेंसर को गोली लगने के बाद देखा जा सकता है.

गाजियाबाद में लोनी पुलिस ने मुठभेड़ में बृजपाल उर्फ ​​बिट्टू नाम के इस बदमाश को गिरफ्तार किया है. बीती रात उसने पुलिस पर भी गोली चलाई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के साथ उसका साथी गौरव भी पकड़ा गया है. दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं.

जिसे मरा समझकर भाग गया बदमाश, उसने ही पहुंचाया जेल

आरोपी ने एक हफ्ते पहले लोनी में फाइनेंसर अमित को गोली मार दी थी. फाइनेंसर अमित के साथ एक्सरसाइज करते समय जिम के भीतर ही आरोपी की मामूली कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उसने उसे गोली मार दी. आरोपी को लगा कि अमित की मौत हो चुकी है और वह अपने साथी के साथ मौके से भाग गया, लेकिन अमित ने घायल अवस्था में हिम्मत दिखाई और शोर मचाया. जिसके बाद वहा भीड़ इकट्ठी हुई और अमित को अस्पताल में एडमिट कराया. गोली अमित के सीने में लगी थी. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का मौहाल है.

यह भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी हिंसा : केंन्द्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा पर तय नहीं हो पाए आरोप, अभियोजन ने मांगा समय

पीड़ित अमित ने पुलिस को बयान में आरोपी बृजपाल की पहचान बताई. बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी बृजपाल अपने साथी के साथ लोनी में है. पुलिस ने जाल बिछाकर मुठभेड़ में आरोपी और उसके दोनों साथी को धर दबोचा. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि बृजपाल उर्फ बिट्टू अवैध तमंचा अपने पास रखता है. मामूली सी बात पर भी गोली चला देता है. इसके अलावा लूट और हत्या में भी शामिल है. गोली चलाने और लोगों का खून बहाना उसका शौक है. इससे पहले भी वह लोगों पर गोलियां चला चुका है. पुलिस बाकी का रिकॉर्ड खंगाल रही है. दिल्ली में भी उसने कई आपराधिक वारदातें की हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.